Leopard Viral Video: जंगल में रहने वाले शिकारी जानवर (Animal) अक्सर अपना पेट भरने के लिए शिकार की ताक में लगे रहते हैं. ये दबे पांव आकर अपने शिकार का पल भर में काम तमाम कर देते हैं और इनके चंगुल से बच पाना कमजोर जानवरों के लिए काफी मुश्किल होता है. आए दिन शिकार से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर हैरत भी होती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक रोमांचक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शिकारी तेंदुआ (Leopard) अपने शिकार इम्पाला (Impala) को बेहतर तरीके से देख पाने के लिए अपने पिछले दोनों पैरों पर खड़ा हो जाता है. इस तरह से वो इम्पाला को बेहतर तरीके से देखकर उसका शिकार करने की रणनीति तैयार करता है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- इम्पाला का बेहतर नजारा लेने के लिए पिछले पैरों पर खड़ा तेंदुआ, क्रूगर राष्ट्रीय उद्यान. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो 4.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: यूपी के लखीमपुर खीरी में खूंखार तेंदुए से भिड़ गया शख्स, मौत से खेलकर बचाई अपनी जान; अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर BJP को घेरा
इम्पाला को देखने के लिए अपने पिछले पैरों पर खड़ा हुआ तेंदुआ
Leopard standing on hind legs to get better view of Impala - Kruger National Park pic.twitter.com/fsurlvaLN7
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 11, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक तेंदुआ शायद शिकार की तलाश में घूम रहा होता है, तभी उसकी नजर इम्पाला पर पड़ती है और उसे बेहतर तरीके से देख पाने के लिए तेंदुआ अपने पिछले पैरों पर खड़ा हो जाता है. पिछले पैरों पर खड़े होकर वो इम्पाला को कुछ देर तक देखता रहता है. वो जिस तरह से खड़ा होता है, उसका अंदाज देखने लायक होता है.













QuickLY