Viral Video: यूपी के लखीमपुर खीरी में खूंखार तेंदुए से भिड़ गया शख्स, मौत से खेलकर बचाई अपनी जान; अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर BJP को घेरा
खूंखार तेंदुए से भिड़ा शख्स (Photo Credits: X)

Viral Video: कई बार भोजन की तलाश में जंगलों से निकलकर जंगली जानवर आसपास के रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं, जिससे लोगों में दहशत फैल जाती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ईंट के भट्टे में घुसे तेंदुए (Leopard) ने शख्स पर हमला कर दिया, लेकिन यहां हैरत की बात तो यह है कि उससे डरने के बजाय हिम्मत दिखाते हुए शख्स उससे भिड़ गया. इसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक लड़ाई चलती रही, जबकि लड़ाई के इस खौफनाक मंजर को देख वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग युवक के हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर कर बीजेपी को घेरा है.

इस लड़ाई के खौफनाक वीडियो को खुद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- धौरहरा के ग्राम बबुरी स्थित ईंटें के भट्ठे पर एक तेंदुए से मुकाबला करते जो मजदूर घायल हुआ है उसके अच्छे से अच्छे इलाज-उपचार की व्यवस्था की जाए. भाजपा राज में वनों को लूटने के लिए लगातार बढ़ता हुआ, जो बेतहाशा अतिक्रमण किया जा रहा है, उसकी वजह से ही जंगली जानवर बस्तियों में आने को मजबूर हो रहे हैं. वनों की ये लूट तभी रुकेगी, जब पर्यावरण संरक्षण की सोच वाली सरकार आएगी. यह भी पढ़ें: Leopard Attack Video: यूपी के लखीमपुर खीरी में ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों पर तेंदुए का हमला, जान पर खेलकर शख्स ने बचाई अपनी जान

ईंट के भट्टे में खूंखार तेंदुए से भिड़ा शख्स

बताया जा रहा है कि धौरहरा वन रेंज के जुगरूपुर स्थित ईंट-भट्टे पर अचानक से तेंदुआ आ गया और उसने वहां काम कर रहे एक युवक पर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले से खुद का बचाव करने के लिए शख्स भी उससे भिड़ गया. देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग तेंदुए पर ईंट-पत्थर फेंककर उसे भगाने की कोशिश करने लगे.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेंजर और वन दारोगा पहुंचे तो तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया. तेंदुए के इस हमले में तेंदुए का सामना करने वाले शख्स, वन दारोगा और रेंजर समेत पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर तेंदुए को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि तेंदुए भी घायल हुआ है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.