Leopard Attack Video: यूपी के लखीमपुर खीरी में ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों पर तेंदुए का हमला, जान पर खेलकर शख्स ने बचाई अपनी जान
(Photo Credits Twitter)

 Leopard Attack Video: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक तेंदुए ने ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों पर हमला कर दिया. यह घटना मंगलवार सुबह उस समय हुई जब मजदूर रोज़ की तरह अपने काम में लगे हुए थे. यह भी पढ़े: Leopard Attack in Bahraich: बहराइच में तेंदुए ने किया बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, शोर मचाने पर लोगों ने पहुंचकर बचाई जान, बहराइच जिले का वीडियो आया सामने;VIDEO

हमले का एक वीडियो आया सामने

इस हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स, जिसकी पहचान मिहीलाल के रूप में हुई है. तेंदुए से भिड़ता हुआ नजर आ रहा है. वह पूरी ताकत और साहस के साथ तेंदुए का सामना करता है, और अंतत अपनी जान बचाने में कामयाब होता है.

लखीमपुर खीरी में तेंदुए का हमला

 

बहादुरी के चलते बची जान

घटना में 35 वर्षीय मिहीलाल ने बहादुरी दिखाई. तेंदुए के अचानक हमले के बावजूद, उसने घबराने की बजाय जान की बाजी लगाकर तेंदुए को नीचे गिरा दिया. काफी देर तक दोनों के बीच संघर्ष होता रहा. इस संघर्ष के दौरान मिहीलाल को कई खरोंचें और चोटें आईं, लेकिन वह अपनी जान बचाने में सफल रहा. तेंदुआ भी घायल हुआ और थक हारकर नजदीकी खेत की ओर भाग गया.

वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ा

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. थोड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को काबू में किया गया और सुरक्षित पकड़ लिया गया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ संभवत जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में आ गया था।

तेंदुए के हमले में अन्य मजदूर भी हुए घायल

इस हमले में मिहीलाल के अलावा अन्य मजदूर भी घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है. फिलहाल स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब जंगल से कोई जंगली जानवर गाँव या कामकाजी क्षेत्र में घुस आया हो. उन्होंने प्रशासन से इलाके में निगरानी बढ़ाने और सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है.