बहराइच, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में तेंदुए के हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार तड़के सुजौली रेंज अंतर्गत रामपुर बनकटी गांव में 70 वर्षीय बलदेव सिंह पर उस समय तेंदुए ने हमला कर दिया जब वह अपने घर के बरामदे में सो रहे थे.बलदेव सिंह की जोरदार चीखें सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.सभी ने मिलकर हांका लगाया, जिससे तेंदुआ भागकर जंगल की ओर चला गया. हालांकि हमले में बुजुर्ग का हाथ बुरी तरह घायल हो गया.सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और घायल को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया.
फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Leopard Attack Caught on Camera in UP: बहराइच में तेंदुए के उत्पात से स्थानीय लोगों में दहशत, 6 ग्रामीणों को किया घायल- देखें भयावह वीडियो
तेंदुए ने किया बुजुर्ग पर हमला
#बहराइच: बुजुर्ग पर तेंदुए का हमला, शोर मचाने पर बची जान ।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज क्षेत्र में तेंदुए के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार की भोर में ग्राम पंचायत रमपुरवा के रामपुर बनकटी गांव में घर के बरामदे में सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग बलदेव सिंह पर… pic.twitter.com/fCJpVZWeBc
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 23, 2025
इससे पहले भी हो चुका है हमला
इस हमले से पांच दिन पहले, इसी क्षेत्र के चहलवा गांव में रामू नामक ग्रामीण पर तेंदुए ने खेत में काम करते समय हमला किया था. उस समय भी ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसकी जान बचाई थी.
लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. विभाग द्वारा ग्रामीणों से रात में बाहर न सोने और सतर्क रहने की अपील की जा रही है.अधिकारियों का कहना है कि वे तेंदुए की पहचान और ट्रैकिंग की कोशिश कर रहे हैं.कतर्नियाघाट के आस-पास के अधिकतर गांव जंगल से सटे हुए हैं, जिससे जंगली जानवरों का आवाजाही होना आम बात हो गई है. इससे ग्रामीणों की सुरक्षा पर लगातार खतरा बना हुआ है.













QuickLY