Bhind (MP): बीएससी की परीक्षा में हो रही थी सामूहिक नकल! नजारा देख भड़क गए कलेक्टर साहब, छात्र को जडे कई थप्पड़ (Watch Video)

Bhind (MP) Collector Sanjeev Srivastava Viral Video: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें जिलाधिकारी संजीव श्रीवास्तव एक छात्र को परीक्षा के दौरान बार-बार थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. यह घटना 1 अप्रैल की है, जब दीनदयाल डंगरौलिया महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की गणित की परीक्षा चल रही थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एक छात्र को उसकी कुर्सी से खींचकर बाहर निकालते हैं और थप्पड़ मारते हैं. इसके बाद वह उसे एक कमरे में ले जाते हैं, जहां एक और व्यक्ति को पेपर सौंपते हुए छात्र की ओर इशारा करते हैं और फिर दोबारा थप्पड़ मारते हैं.

ये भी पढें: MP Shocker: भिंड में बुजुर्ग ने पांच साल की बच्ची से किया बलात्कार

भिंड में कलेक्टर ने छात्र को थप्पड़ मारे

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दी सफाई

इस पूरे मामले पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें कॉलेज में संगठित नकल गिरोह की सूचना मिली थी. कुछ छात्र बाहर से हल किए गए पेपर ला रहे थे. मैंने जांच के लिए खुद वहां जाना जरूरी समझा. उन्होंने कहा, ''मैंने विश्वविद्यालय को इस केंद्र को भविष्य में परीक्षा केंद्र के रूप में उपयोग न करने की सिफारिश भी की है."

गौरतलब है कि यह कॉलेज हेमंत कटारे (विपक्ष के उप नेता) के ससुर नारायण डंगरौलिया का है.

ग्वालियर हाईकोर्ट ने जताई थी हैरानी!

यह पहला मौका नहीं है जब कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव विवादों में आए हों. हाल ही में ग्वालियर हाईकोर्ट की बेंच ने भी उनके व्यवहार पर सवाल उठाए थे और मुख्य सचिव से पूछा था कि "क्या ऐसे अधिकारी को फील्ड में बने रहना चाहिए?"

इतना ही नहीं, भिंड की तहसीलदार माला शर्मा ने भी कलेक्टर श्रीवास्तव और एसडीएम पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सीएम को पत्र लिखा है.