मुंबई में COVID वैक्सीनेशन की रफ्तार होगी डबल, BMC ने जारी किया 1 करोड़ डोज खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर
बीएमसी इकबाल सिंह चहल (Photo Credits: ANI)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है. बुधवार को शहर में कोविड-19 के 2,116 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,82,102 हो गई है. इस बीच वैक्सीन की कमी के चलते बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मुंबई में 18 से 44 आयुवर्ग वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान रोक दिया है. हालांकि वैक्सीनेशन अभियान को दोगुनी रफ्तार देने के लिए बीएमसी ने एक करोड़ वैक्सीन खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला है. COVID वैक्सीन की किल्लत अगस्त तक होगी दूर, सीरम इंस्टीट्यूट ने हर महीने 10 करोड़ और भारत बायोटेक ने 7.8 करोड़ डोज बनाने का किया वादा

बीएमसी कमिश्नर इक़बाल सिंह चहल (IAS Iqbal Chahal) ने बुधवार को कहा कि बृहन्मुंबई नगर निगम ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ अपनी निर्णायक लड़ाई को तेज करने के मकसद से एक करोड़ वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है. इस कदम का मुख्य उद्देश्य मुंबई के लोगों का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करना है.

निविदा में कहा गया, ” आवेदक के पास भारत को कोविड-19 टीका आयात करने और उत्पादन का वैध लाइसेंस होना चाहिए.” जबकि कार्य आदेश जारी होने वाले दिन से कंपनी को तीन सप्ताह के भीतर वैक्सीन की पूरी मात्रा की आपूर्ति करनी होगी.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोविड-19 रोधी वैक्सीन की कमी के कारण राज्य सरकार ने 18 से 44 उम्र समूह के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान को अस्थायी तौर पर रोकने और टीके की उपलब्ध खुराकों का इस्तेमाल 45 साल से ज्यादा समूह के लिए करने का फैसला किया है. हालांकि वैक्सीन की आपूर्ति मिलने पर 18-44 उम्र समूह के लिए वैक्सीनेशन अभियान बहाल हो जाएगा.

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान यह फैसला किया गया. उन्होंने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने महाराष्ट्र सरकार को सूचित किया है कि वह 20 मई से राज्य को 1.5 करोड़ कोविशील्ड टीके मुहैया करा पाएगी. पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ‘कोविशील्ड’ टीके का निर्माण करती है जबकि भारत बायोटेक ‘कोवैक्सीन’ टीके बनाती है. दोनों ही कंपनियों ने आगामी अगस्त महीने तक वैक्सीन प्रोडक्शन को बहुत अधिक बढ़ाने का वादा किया है.