![Bike Ambulance Developed by CRPF: सीआरपीएफ ने विकसित की बाइक एम्बुलेंस, डीआरडीओ कल करेगी लॉन्च Bike Ambulance Developed by CRPF: सीआरपीएफ ने विकसित की बाइक एम्बुलेंस, डीआरडीओ कल करेगी लॉन्च](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/bike-ambulance-380x214.jpg)
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS), DRDO ने मेडिकल इमरजेंसी या बैटल इंजरी की स्थिति में सुरक्षा बल के जवानों को संघर्ष क्षेत्रों से तत्काल निकासी के लिए बाइक एम्बुलेंस 'RAKSHITA' विकसित की है. इसे कल दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा. सूत्रों ने दावा किया कि ये बाइक मुठभेड़ों के दौरान किसी भी घायल होने की स्थिति में सीआरपीएफ के जवानों और पैरामेडिक्स को सहायता देगी. सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा, "ये बाइक बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा आदि क्षेत्रों में अधिक उपयोगी होगी, क्योंकि जंगल के अंदर बड़े वाहनों या एम्बुलेंस को ले जाना बल के लिए कठिन है," सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा.
सीआरपीएफ द्वारा विशेष रूप से नक्सली क्षेत्रों में तंग इलाकों में पतली सड़कों पर तेजी से पहुंचने के लिए सीआरपीएफ की आवश्यकता के बाद बाइक का विकास किया गया है. ऐसे कई उदाहरण हैं जहां चिकित्सा सुविधाएं समय पर नहीं पहुंच सकीं और चिकित्सा सहायता में देरी से मरीजों की स्थिति और गंभीर हो गई. यह भी पढ़ें: चीन-पाक की खैर नहीं: DRDO ने पिनाका अत्याधुनिक रॉकेट का किया सफल परीक्षण, दूरी तक सटीक निशाना लगाने की क्षमता
INMAS बायोमेडिकल और क्लिनिकल रिसर्च के क्षेत्र में रेडिएशन, न्यूरोकॉजिटिव इमेजिंग और रिसर्च के संदर्भ में काम करता है. यह रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के तहत कार्य करता है, यह भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का अनुसंधान (Research) और विकास (Development), (R & D) विंग है.