Fake Loan And Betting Apps Ads Ban: फर्जी लोन और सट्टेबाजी एप्स के विज्ञापन पर लगी रोक, मोदी सरकार ने तुरंत हटाने के दिए आदेश
(Photo : X)

फर्जी लोन ऐप्स और सट्टेबाजी एप्स के बढ़ते जाल को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अवैध लोन ऐप्स और सट्टेबाजी ऐप्स को हटाने के निर्देश जारी किए हैं. केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि फर्जी लोन ऐप्स के विज्ञापनों को रोकने पर भी काम किया जा रहा है. ऐसे ऐप्स के विज्ञापन कई प्लेटफॉर्म पर दिखाई देते हैं.

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बैंकों से केवाईसी  (KYC) प्रक्रिया को और अधिक व्यापक बनाने के लिए आरबीआई से आग्रह किया है. इस प्रस्तावित केवाईसी प्रक्रिया को 'नो योर डिजिटल फाइनेंस ऐप' (KYDFA) नाम दिया गया है.

फैलता जाल, उठते सवाल:

हाल के दिनों में फर्जी लोन ऐप्स का जाल तेजी से फैला है. इन ऐप्स के शिकार बने लोग न केवल कर्ज के दलदल में फंसते हैं, बल्कि कई मामलों में पीड़ितों ने आत्महत्या तक का कदम उठाया है. यह मामला लंबे समय से चर्चा में रहा है और अब तक सरकार कई ऐसे ऐप्स को बैन कर चुकी है.

क्या हैं सरकार के नए कदम?

मंत्रालय द्वारा सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (आईएसपी) और प्लेटफॉर्म को अवैध लोन ऐप्स और सट्टेबाजी ऐप्स को तुरंत हटाने के आदेश दिए गए हैं.

सरकार फर्जी लोन ऐप्स के विज्ञापनों को रोकने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. मंत्रालय विभिन्न प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि ऐसे विज्ञापनों को रोका जा सके.

बैंकों की केवाईसी प्रक्रिया को और मजबूत बनाने के लिए आरबीआई से आग्रह किया गया है. नए 'केवाईडीएफए' प्रस्ताव में डिजिटल लेनदेन करने वाले सभी ऐप्स और प्लेटफॉर्म को शामिल किया जाएगा.

फर्जी लोन ऐप्स का असली खेल

फर्जी लोन ऐप्स का जाल तेजी से फैल रहा है. इन ऐप्स के शिकार बने लोग न केवल कर्ज के दलदल में फंसते हैं, बल्कि कई मामलों में पीड़ितों ने आत्महत्या तक का कदम उठाया है.  इन ऐप्स को डाउनलोड करते ही यूजर्स की तमाम फोटोज और कॉन्टैक्ट डिटेल्स का एक्सेस लोन प्रोवाइडर को मिल जाता है. फिर लोन रिकवरी के नाम पर इनका असली खेल शुरू होता है.

पीड़ितों पर दबाव बनाना

ये फर्जी ऐप्स लगातार पीड़ितों पर जल्द से जल्द लोन भरने का दबाव बनाते हैं. कई बार उनकी फोटोज को मॉर्फ करके वायरल करने की धमकी दी जाती है.

कॉन्टैक्ट्स को धमकाना

फर्जी लोन प्रोवाइडर्स पीड़ित के फोन से लिए गए तमाम कॉन्टैक्ट्स को संपर्क करके भी धमकी देते हैं. यूजर्स अपनी बदनामी के डर से लोन भरने के लिए नया लोन लेते हैं और इस तरह से वे लोन के जाल में फंसते चले जाते हैं.

सरकार की कार्रवाई

सरकार लगातार इन तरह के फर्जी लोन ऐप्स और अवैध सट्टेबाजी वाले ऐप्स पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है. हाल ही में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अवैध लोन ऐप्स और सट्टेबाजी ऐप्स को हटाने के निर्देश जारी किए हैं.

फर्जी लोन ऐप्स से बचने के लिए कुछ सुझाव

  • किसी भी अनजान ऐप पर लोन के लिए आवेदन करने से पहले अच्छी तरह से जांच-पड़ताल करें.
  • लोन ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी समीक्षाएं पढ़ें.
  • लोन ऐप से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा करने से पहले सोच-समझकर निर्णय लें.
  • लोन ऐप की शर्तों और शर्तों को ध्यान से पढ़ें.
  • यदि आप किसी फर्जी लोन ऐप के शिकार हो गए हैं, तो तुरंत पुलिस में शिकायत करें.

जागरूकता जरूरी

फर्जी लोन ऐप्स के जाल से बचने के लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है. इन ऐप्स से दूर रहना चाहिए और किसी भी तरह के लोन के लिए आवेदन करने से पहले अच्छी तरह से जानकारी लेनी चाहिए.