Cricket At Los Angeles Olympics 2028: आगामी ओलंपिक में होगी क्रिकेट की धमाकेदार वापसी, लॉस एंजेलिस के पास पोमेना में खेले जाएंगे मुकाबले, तारीखों का हुआ ऐलान
क्रिकेट

Cricket At Los Angeles Olympics 2028: क्रिकेट के ओलंपिक में बहुप्रतीक्षित वापसी का सपना अब जल्द ही साकार होने जा रहा है. लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें टी20 फॉर्मेट में मुकाबले खेले जाएंगे. इन मैचों का आयोजन लॉस एंजेलिस से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित पोमेना (Pomena) के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में किया जाएगा. आयोजकों द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत 12 जुलाई 2028 से होगी, जबकि पदक मुकाबले 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे. ओलंपिक 2028 में पुरुषों और महिलाओं की श्रेणी में कुल 6-6 टीमें भाग लेंगी, जिनमें कुल 180 खिलाड़ी शामिल होंगे. हर टीम को अधिकतम 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड घोषित करने की अनुमति दी गई है. दिलचस्प बात यह है कि ओलंपिक इतिहास में क्रिकेट केवल एक बार पहले खेला गया था. 1900 में पेरिस ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिवसीय मुकाबला खेला गया था. इसमें ग्रेट ब्रिटेन ने स्वर्ण पदक जीता था. क्या क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाज़ ले सकता है टॉयलेट ब्रेक? लॉर्ड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा की जल्दबाज़ी ने खड़े किए सवाल

2028 के कार्यक्रम के मुताबिक, 14 और 21 जुलाई को कोई मुकाबला नहीं होगा. बाकी अधिकांश दिन डबल हेडर यानी एक ही दिन में दो मैच आयोजित किए जाएंगे. यह आयोजन इसलिए भी खास है क्योंकि 2024 टी20 वर्ल्ड कप, जिसे अमेरिका और वेस्टइंडीज ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था, के दौरान अमेरिका के ग्रैंड प्रेरी, लॉडरहिल और न्यूयॉर्क जैसे तीन प्रमुख स्थलों पर मैचों की सफल मेजबानी की गई थी. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने हाल ही में क्रिकेट के साथ-साथ बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वैश को भी 2028 के ओलंपिक खेलों में शामिल किए जाने को मंजूरी दी है.

लॉस एंजेलिस की मेयर करेन बैस ने इस पर खुशी जताते हुए कहा, “जब पूरी दुनिया इन खेलों के लिए यहां आएगी, तब हम हर पड़ोस की चमक दिखाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि ओलंपिक एक ऐतिहासिक विरासत छोड़ जाए. LA28 और IOC के योगदान से हम पहले ही ‘PlayLA’ कार्यक्रम के तहत दस लाख से अधिक नामांकन पूरे कर चुके हैं. मैं उनके सहयोग और अब तक के सबसे बेहतरीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी की प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देती हूं.”