VIDEO: 'बिस्किट' के पैकेट में निकलीं 1500 जहरीली मकड़ीयां, कस्टम विभाग के अधिकारी भी रह गए दंग; जर्मनी के कोलोन-बॉन एयरपोर्ट का मामला
Photo- Pixabay

Tarantula Spider Smuggling: जर्मनी के कोलोन-बॉन एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे जानकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. दरअसल, वियतनाम से आया एक पार्सल जो बाहर से देखने में बिस्किट या कुकीज का लग रहा था, लेकिन उसके अंदर से 1500 जहरीली टारेंटुला मकड़ियां निकलीं. यह पैकेट कुल सात किलो (करीब 15 पाउंड) का था और जब कस्टम टीम ने इसे खोला, तो उसमें से अजीब-सी गंध आने लगी. शक होने पर अधिकारियों ने जब अच्छी तरह से जांच की, तो पैकेट में प्लास्टिक ट्यूब्स के अंदर ये मकड़ियां भरी हुई मिलीं. अफसोस की बात ये रही कि लंबी उड़ान और खराब देखरेख की वजह से कई मकड़ियां मर चुकी थीं.

ये भी पढें: VIDEO: स्पाइसजेट की फ्लाइट में हंगामा, दो यात्रियों ने जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश की; CISF ने किया गिरफ्तार

'बिस्किट' के पैकेट में निकलीं 1500 जहरीली मकड़ीयां

आरोपी शख्स के खिलाफ जांच शुरू

बचे हुए जिंदा टारेंटुलाओं को तुरंत विशेषज्ञों की देखरेख में सौंप दिया गया है. कस्टम विभाग के प्रवक्ता जेन्स अहलांड ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में ज़हरीले जीवों की तस्करी ने अनुभवी अधिकारियों को भी हैरान कर दिया. उन्होंने कहा, "ये देखना बेहद दुखद है कि कुछ लोग सिर्फ पैसे के लिए जानवरों के साथ ऐसा सलूक करते हैं."

अब इस मामले में उस शख्स के खिलाफ जांच शुरू हो गई है, जिसे ये पार्सल भेजा गया था. उस पर कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने और सही जानकारी न देने का आरोप है. माना जा रहा है कि मकड़ियों को अवैध रूप से विदेशी बाजार में बेचने के इरादे से मंगवाया जा रहा था, जहां इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है.

क्या होती हैं टारेंटुला?

टारेंटुला मकड़ी एक जहरीली प्रजाति की होती है जो आम तौर पर जंगलों या गुफाओं में पाई जाती है. इनका इस्तेमाल कुछ देशों में पेट्स के रूप में भी होता है, लेकिन इन्हें रखने के लिए विशेष अनुमति और सावधानी की जरूरत होती है.

गौर करने वाली बात ये है कि यह पहली बार नहीं है जब कोलोन-बॉन एयरपोर्ट पर ऐसा मामला सामने आया हो. साल 2020 में भी यहां से एक पार्सल में से खिलौनों, मिठाइयों और गुड़ियों के अंदर छुपाकर 16 जिंदा और 10 मरे हुए रेप्टाइल्स पकड़े गए थे, जो मैक्सिको से भेजे गए थे.

जानवरों की तस्करी एक गंभीर अपराध

जर्मन अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जानवरों की तस्करी एक गंभीर अपराध है और इसमें शामिल पाए जाने वालों को सख्त सजा दी जाएगी.