Samosa Jalebi Warning: अगर आप चाय के साथ समोसे या ऑफिस ब्रेक में जलेबी-समोसा (Samosa Jalebi) खाना पसंद करते हैं, तो अब आपको एक बार जरूर सोचना पड़ेगा. वजह है सरकार का नया आदेश, जिसमें कहा गया है कि तले-भुने और मीठे स्नैक्स के पास अब चेतावनी बोर्ड लगाना जरूरी होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के सभी केंद्रीय संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां समोसा, पकौड़ा, वड़ा पाव, लड्डू और जलेबी जैसे हाई फैट या हाई शुगर वाले स्नैक्स बेचे जाते हैं, वहां पर बड़े और चमकीले चेतावनी पोस्टर लगाए जाएं. इन पोस्टरों में साफ-साफ लिखा होगा कि उस खाने में कितना फैट, शुगर और अन्य हानिकारक तत्व हैं.
ये भी पढें: Health is Wealth: बिना शराब पिए भी खराब हो सकता है आपका लिवर! इन 4 आदतों को तुरंत सुधार लें, बच जाएगी जिंदगी
मोटापे से बचाने का मकसद
सरकार की इस पहल के पीछे मकसद है लोगों को मोटापे और लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों से बचाना. आंकड़े बताते हैं कि भारत में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है और अनुमान है कि साल 2050 तक लगभग 45% भारतीय इसकी चपेट में होंगे. अगर ऐसा हुआ, तो अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे मोटे लोगों वाला देश बन जाएगा.
समझदारी से चुनें अपना खाना
सरकार का मकसद किसी को पकौड़े या जलेबी खाने से रोकना नहीं है, लेकिन लोगों को "जानकारी का अधिकार" देना है. ताकि वे समझदारी से अपना खाना चुनें और सेहत को लेकर सजग रहें.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस कदम का आम लोगों और विक्रेताओं पर क्या असर पड़ता है, लेकिन एक बात तय है, भूख से ज्यादा अब होश से खाएंगे लोग.













QuickLY