Video: कर्नाटक के हासन में तेज रफ्तार कार ने चार युवकों को रौंदा, सीसीटीवी में कैद हुआ खौफनाक मंजर
Speeding Car Plows into Four Youths in Hassan

कर्नाटक के हासन जिले के पेंशन मोहल्ला इलाके में रविवार रात करीब 9:30 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. चार युवक सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और उन्हें सीधी टक्कर मार दी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें हादसे का भयावह दृश्य साफ देखा जा सकता है. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक किआ कार अचानक रोड से फिसलती है और फुटपाथ पर खड़े युवकों को टक्कर मार देती है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक हवा में उछल गया जबकि बाकी तीन नीचे गिर पड़े. हादसा इतना भयानक था कि राहगीर भी कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गए.

हादसे में घायल युवकों की पहचान नूर बख्श, अभिज, नसीर और तबरीज़ के रूप में हुई है. सभी को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें हासन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है और कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

कैमरे में कैद हुई टक्कर

हासन ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार चालक को हिरासत में ले लिया है और उस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चालक ने तेज रफ्तार में नियंत्रण खो दिया था, लेकिन पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं वह नशे में तो नहीं था.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं और ऐसी घटनाओं के दोषियों को सख्त सजा मिले. स्थानीय लोगों ने कहा, "जब तक सख्त नियम नहीं बनेंगे, ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहेंगी."