Delhi Heatstroke: दिल्ली में भीषण गर्मी से 6 लोगों की मौत, 16  मरीज ICU में भर्ती, जानें हीटस्ट्रोक से बचने के लिए क्या करें?- VIDEO
Heat Wave Death

Delhi Heatstroke: दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से हीटस्ट्रोक के मामलों में बढोत्तरी हुई है. एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने बताया कि इस वक्त राष्ट्रीय राजधानी के सभी अस्पतालों में लू लगने से मरीजों की संख्या बढ़ी है. फिलहाल, एलएनजेपी अस्पताल में 9 मरीज भर्ती हैं. 9 मरीजों में से 4 मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है. हीटस्ट्रोक के कारण उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. इसके कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. 16 जून को हीटस्ट्रोक से एक मरीज की मौत भी हो गई थी.

वहीं, दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में लू लगने से कम से कम 12 लोग ICU में हैं. NDTV न्यूज वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां हीटस्ट्रोक के बाद 22 लोगों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से 5 मरीजों की मौत हो गई है और 12 या 13 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम?, यहां जानें 20 जून का पूर्वानुमान

दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी

डॉक्टर ने बताया कि हीटस्ट्रोक के मामलों में मृत्यु दर काफी अधिक है. इसमें करीब 60-70 प्रतिशत मरीजों की मौत हो जाती है. अगर मरीज को देर से अस्पताल लाया जाता है, तो एक के बाद एक अंग खराब होने लगते हैं. इसलिए हीटस्ट्रोक के मरीजों का समय पर इलाज बहुत जरूरी है. हीटस्ट्रोक से बचने के लिए सिर पर छाता या कपड़ा लपेटना चाहिए. बच्चों और बुजुर्गों को अत्यधिक गर्मी में बाहर निकलने से बचना चाहिए. दिन में 4-5 लीटर पानी पीने से हीटस्ट्रोक से बचा जा सकता है.