29 New Airports to be Built in India: भारत में हवाई संपर्क को और बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने अगले 20 सालों में 29 नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की योजना बनाई है. इससे छोटे शहर भी अंतरराष्ट्रीय मार्गों से जुड़ जाएंगे और वैश्विक स्तर पर देश के दूरदराज के इलाकों की पहुंच बढ़ेगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने करीब 10 नए एयरपोर्ट का अध्ययन भी पूरा कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा 9 एयरपोर्ट गुजरात में बनेंगे, फिर कर्नाटक, मध्य प्रदेश और झारखंड में नए एयरपोर्ट बनेंगे. इसके अलावा 13 अन्य राज्यों में एक-एक नया एयरपोर्ट बनाए जाएंगे.
सरकार की योजना में छोटे शहरों में मौजूदा एयरपोर्ट को अपग्रेड करना भी शामिल है, ताकि यहां बड़े विमान उतर सकें और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो सकें. यह कदम छोटे शहरों के लिए विकास का नया द्वार खोलेगा और देश की हवाई कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा.
विशेषज्ञों का मानना है कि छोटे शहरों में बड़े एयरपोर्ट बनाना दीर्घकालिक विकास के लिए जरूरी है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मौजूदा सुविधाओं को अपग्रेड करना ही काफी नहीं होगा, इसलिए नए एयरपोर्ट का निर्माण बेहद जरूरी है. महामारी के बाद छोटे शहरों में हवाई यात्रा की मांग बढ़ी है, खास तौर पर सरकार की ‘उड़ान’ योजना की वजह से. इस योजना के तहत छोटे और कम सुविधा वाले इलाकों में सब्सिडी वाली उड़ानें शुरू की गई हैं, जिससे पिछले कुछ सालों में हवाई यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है.
इसके साथ ही मेट्रो की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नोएडा में जेवर एयरपोर्ट और नवी मुंबई एयरपोर्ट जैसी बड़ी परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है. अनुमान है कि आने वाले सालों में 14 शहरों को दूसरे या तीसरे एयरपोर्ट की जरूरत पड़ेगी, जिसमें चेन्नई और पुणे में नए एयरपोर्ट बनाने की योजना भी शामिल है.