पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा खुलासा किया है. जांच एजेंसी एनआईए ने फॉरेंसिक और ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों की मदद से पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल हुई कार की पहचान की है. NIA ने बताया कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में इको वैन (Eco Van) का इस्तेमाल हुआ था. NIA के मुताबिक जिस मारुति इको का इस्तेमाल हुआ था, उसके मालिक का नाम सज्जाद भट्ट (Sajjad Bhat) है और वह अनंतनाग जिले के बिजबेहरा का रहने वाला है. वह हमले के वक्त से ही फरार है. NIA ने यह भी बताया कि सज्जाद बट्ट जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो चुका था.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की तरफ से देश के 6 बड़े शहरों के एयरपोर्ट के देखरेख के लिए सोमवार को बोली लगाई गई थी. इस बोली में अडानी ग्रुप ने पांच में जीत हासिल की है. जिसके तहत अडानी ग्रुप (Adani Enterprises Ltd) को 50 साल तक के लिए लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, मेंगलुरु तथा त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट को संभालने को लेकर जिम्मेदारी दी गई है. वहीं छठे एयरपोर्ट के लिए बोलियों को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है.
पुलवामा हमले के बाद से जम्मू कश्मीर में तनाव है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष राज्य के दर्जे से जुड़ी धारा 35A की सुनवाई की गहमा-गहमी से मामला और गरमा गया है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी लीडर महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने मोदी सरकार को सीधी चेतावनी दी है. धारा 35A को लेकर शुरू हुई जंग पर महबूबा ने कड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘आग से मत खेलो, धारा 35A से छेड़छाड़ मत करो वरना वो होगा जो देश में 1947 के बाद से नहीं हुआ. महबूबा ने आगे कहा कि अगर जबरदस्ती की की गई तो मुझे नहीं पता जम्मू-कश्मीर के लोग तिरंगे की जगह कौन-सा झंडा थामने को मजबूर हो जाएंगे.’
पुलवामा हमले के बाद से जम्मू कश्मीर में तनाव है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष राज्य के दर्जे से जुड़ी धारा 35A की सुनवाई की गहमा-गहमी से मामला और गरमा गया है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी लीडर महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने मोदी सरकार को सीधी चेतावनी दी है. धारा 35A को लेकर शुरू हुई जंग पर महबूबा ने कड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘आग से मत खेलो, धारा 35A से छेड़छाड़ मत करो वरना वो होगा जो देश में 1947 के बाद से नहीं हुआ. महबूबा ने आगे कहा कि अगर जबरदस्ती की की गई तो मुझे नहीं पता जम्मू-कश्मीर के लोग तिरंगे की जगह कौन-सा झंडा थामने को मजबूर हो जाएंगे.’
वाशिंगटन: वाशिंगटन के डेमोक्रेटिक गवर्नर जे इंस्ली ने कहा कि वह वर्ष 2020 में होनेवाला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के बारे में फैसला जल्द ही लेंगे. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार रात को एक टीवी साक्षात्कार के दौरान इंस्ली ने कहा, "हमें और एक सप्ताह इंतजार करना चाहिए, साथ बने रहिए।" उन्होंने कहा कि इस सप्ताह जल्द से जल्द फैसला आएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) युद्ध स्मारक स्थल का उद्घाटन करने राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पहुंच गए हैं. उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद हैं. साथ ही बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने पहला युद्ध स्मारक देश को समर्पित कर दिया है. सभी धर्म के गुरुओं ने वॉर मेमोरियल पर शांति का पाठ कराया, इसके बाद शहीदों को सलामी दी गई. इंडिया गेट के पास 40 एकड़ में बना नेशनल वॉर मेमोरियल उन जवानों के प्रति सम्मान का सूचक होगा जिन्होंने देश की रक्षा के लिए शहीद हो गए. नेशनल वॉर मेमोरियल में दीवारों पर 29,942 शहीदों के नाम भी लिखे गए हैं.
सफाई कर्मचारीयों के पैरों को धोने पर राज बब्बर कहा, "यह परंपरा पुरानी है, कन्याओं का पूजन होता है. ये नयी पूजा निकल रही है, ये आरएसएस का हिंदुत्व है. सोशल मीडिया पर उनका मजाक भी उड़ना शुरू हो चूका है. इस से अच्छा होता उन लोगों के लिए अच्छे कपडे दे देते.
Raj Babbar,Cong on PM washing feet of sanitation workers: Ye parampara purani hai, kanyaon ka pujan hota hai. Ye nayi nayi puja nikal rahe hain, ye RSS ka Hindutva hai. Social media pe unka mazak bhi udna shuru ho chuka hai. is se accha hota un logon ke liye acche kapde de dete pic.twitter.com/tx49GGwAuQ— ANI UP (@ANINewsUP) February 25, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता विनीत ढांडा द्वारा दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया जिसमे उरी और पुलवामा में कथित प्रशासनिक चूक और जम्मू-कश्मीर में उन लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने किसी भी रूप में सशस्त्र बलों पर हमला किया.
Supreme Court refuses to entertain a plea filed by advocate Vineet Dhanda seeking a judicial inquiry into alleged administrative lapses in the Uri and Pulwama attacks and seeking stern legal actions against those in J&K who attacked the armed forces in any form.— ANI (@ANI) February 25, 2019
एमजे अकबर द्वारा आपराधिक मानहानि शिकायत के संबंध में पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद पत्रकार प्रिया रमानी ने कहा, अगली तारीख 10 अप्रैल की है, जब वे मेरे खिलाफ आरोप तय करेंगे. इसके बाद मैं अपनी कहानी बताउंगी और वो सच्चाई मेरा बचाव है.
Journalist Priya Ramani after being granted bail by Patiala House Court in connection with criminal defamation complaint by MJ Akbar: The next date when they will frame the charges against me is April 10. After that it will be my turn to tell my story. The truth is my defence. pic.twitter.com/mxRadNVYua— ANI (@ANI) February 25, 2019
आगरा: कल पांडव नगर में शाहगंज के एक व्यापारी की पत्नी और दो बेटियां मृत पाई गईं. एसएसपी आगरा अमित पाठक ने कहा, "पुलिस और एफएसएल टीमों ने नमूने एकत्र किए हैं. मामला अभी तक स्पष्ट नहीं है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Agra: Wife and two daughters of a businessman were found dead at their residence in Pandav Nagar, Shahganj yesterday. SSP Agra Amit Pathak says, "Police and FSL teams have collected samples. The matter is not clear yet. Further action will be taken after medial reports come." pic.twitter.com/hLw8mHEb8A— ANI UP (@ANINewsUP) February 25, 2019
सऊदी अरब कच्चे तेल की आपूर्ति के लिए भारत को क्षेत्रीय केंद्र बनाने पर विचार कर रहा है और भंडारण सुविधाओं के निर्माण तथा रिफाइनरी को सुदृढ़ करने में अरबों डॉलर निवेश करेगा. दुनिया का सबसे बड़ा तेल निर्यातक सऊदी अरब यहां पेट्रालियम उत्पादों के वितरण और विपणन क्षेत्र में भी निवेश करेगा. साथ ही भारत को पेट्रोरसायन क्षेत्र में बुनियादी ढांचा को मजबूत करने में मदद करेगा.
सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के प्रतिनिधिमंडल में शामिल विदेश मंत्री अदेल बिन अहमद अल-जुबेर ने कहा कि उनका देश भारत को बढ़ती आर्थिक शक्ति के रूप में देखता है और उसकी आगे की वृद्धि को लेकर आशावान है. सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने पिछले हफ्ते कहा था, 'हम भारत को क्षेत्र में कच्चे तेल की आपूर्ति का केंद्र बनाने पर गौर कर रहे हैं. हम यहां भंडारण सुविधाएं बनाने पर विचार कर रहे हैं. हम रिफाइनरी और वितरण तथा विपणन क्षेत्र पर भी गौर कर रहे हैं.'