DC vs LSG, IPL 2025 Scorecard: लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 210 रनों का टारगेट, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन ने खेली ताबड़तोड़ पारी, देखिए पहली पारी का स्कोरकार्ड
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Match Scorecard: दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 चौथा मुकाबला विशाखापट्टनम(Visakhapatnam ) के डॉ जे.एस. राजशेखर रेड्डी अच-वोदका क्रिकेट स्टेडियम(Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की आक्रामक पारियों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया. यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का लाइव स्कोरकार्ड

लखनऊ के लिए सबसे बड़ी पारी निकोलस पूरन (75 रन, 30 गेंद, 6 चौके, 7 छक्के) ने खेली. उन्होंने अपनी 250.00 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. वहीं, मिचेल मार्श (72 रन, 36 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) ने भी शानदार बल्लेबाजी की. डेविड मिलर (27 रन, 19 गेंद) ने अंत में अहम योगदान दिया.

सनराइजर्स हैदराबाद क्रिकेट टीम और राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम मैच का लाइव स्कोरकार्ड:

दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क (4 ओवर, 42 रन, 3 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे. कुलदीप यादव (4 ओवर, 20 रन, 2 विकेट) ने भी अच्छी गेंदबाजी की. विप्रज निगम और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला. लखनऊ ने पहले 10 ओवरों में 100 रन पूरे कर लिए थे, लेकिन अंतिम ओवरों में विकेट गंवाने से टीम 210 के पार नहीं जा सकी. अब दिल्ली को जीत के लिए 210 रन बनाने होंगे.