
मुंबई: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के घर खुशियों ने दस्तक दी है. सेलिब्रिटी कपल एक नन्ही परी के माता-पिता बन गए हैं. 24 मार्च 2025 को अथिया ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसकी खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया. राहुल और अथिया ने यह खुशखबरी इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की.
उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "Blessed with a baby girl. 24.03.2025. Athiya and Rahul." (ईश्वर की कृपा से हमें एक बेटी मिली है). उनकी इस पोस्ट पर बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से जुड़े सितारों ने ढेरों शुभकामनाएं दीं.
फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी और शनाया कपूर ने सबसे पहले कमेंट कर कपल को बधाई दी. इसके अलावा, लाखों फैंस और सेलेब्रिटी कपल के चाहने वालों ने भी प्यार और दुआओं से भरपूर संदेश भेजे.
सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी
View this post on Instagram
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने नवंबर 2024 में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी. उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, "हमारी जिंदगी की सबसे खूबसूरत सौगात जल्द ही आने वाला है. 2025." इसके बाद से ही फैंस इस गुड न्यूज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
चार साल डेटिंग के बाद हुई थी शादी
अथिया और केएल राहुल ने लगभग चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर जनवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे. यह शादी बेहद खास और निजी थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. फैंस अब इंतजार कर रहे हैं कि राहुल और अथिया अपनी बेटी की पहली तस्वीर कब साझा करेंगे.