कल का मौसम, 25 मार्च 2025: दिल्ली-यूपी इन राज्यों में तेवर दिखाएगी गर्मी, इन इलाकों में बारिश का अनुमान, जानें IMD अपडेट
Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam, 25 March 2025: मार्च महीने का आखिरी सप्ताह चल रहा है. जैसे जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे तापमान बढ़ता जा रहा है और गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने अब कुछ राज्यों के तापमान में इजाफे की बात कही है. वहीं, कुछ राज्यों में अब भी बारिश का अनुमान है. इन दिनों कहीं तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है तो कहीं बारिश और ठंडी हवाओं से राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य भारत और आंतरिक महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.

Delhi Weather: दिल्ली में इस हफ्ते सताएगी गर्मी, 27 मार्च से चलेंगी तेज हवाएं.

बात करें कल के मौसम की तो भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 25 मार्च 2025 को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ेगी, जबकि मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश के आसार हैं. आइए जानते हैं, कल देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम.

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का कहर

राजधानी दिल्ली में कल मौसम साफ रहेगा और सूरज अपनी तपिश दिखाएगा. अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. दिन में तेज धूप के कारण लोग गर्मी महसूस करेंगे, लेकिन सुबह और रात के समय हल्की ठंडक रह सकती है.

उत्तर प्रदेश में गर्म हवाएं चलेंगी

उत्तर प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग मौसम देखने को मिलेगा. पश्चिमी यूपी में आसमान साफ रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और 20-25 किमी/घंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने की संभावना है.

राजस्थान में लू चलने की संभावना

राजस्थान में तापमान लगातार बढ़ रहा है. 25 मार्च को जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी हवाएं चल सकती हैं, जिससे गर्मी और बढ़ सकती है.

मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना

भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे शहरों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

हिमाचल प्रदेश में ठंडक बनी रहेगी

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों जैसे शिमला, मनाली और किन्नौर में हल्की बर्फबारी हो सकती है. यहां तापमान 15-18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 2-5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

महाराष्ट्र में भीषण गर्मी जारी

मुंबई और पुणे में तापमान 36-37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे लू जैसी स्थिति बन सकती है. विदर्भ क्षेत्र में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.

तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट

चेन्नई और आसपास के इलाकों में 38-40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान जा सकता है. हालांकि, दक्षिणी तमिलनाडु में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.

नया पश्चिमी विक्षोभ इन राज्यों में लाएगा बारिश

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, 24 मार्च की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव में 24 से 28 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, 24 से 27 मार्च के दौरान हिमाचल प्रदेश में और 26 और 27 मार्च को उत्तराखंड में गरज के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है.