Delhi Weather: दिल्ली में इस हफ्ते सताएगी गर्मी, 27 मार्च से चलेंगी तेज हवाएं
Representational Image | PTI

Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी ने अब अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे दिन गर्म और तपिश भरे हो गए हैं. फिलहाल दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बीते 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है, जबकि अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

वर्तमान में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, वहीं न्यूनतम तापमान 14 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. इस समय दिल्ली के कुछ हिस्सों में उत्तर-पश्चिमी हवाएं भी चल रही हैं.

Heatwave: इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो जानलेवा हो सकती है हीटवेव; जानें भीषण गर्मी में कब बढ़ जाता है जान का खतरा.

इस हफ्ते का मौसम पूर्वानुमान

IMD के मुताबिक, इस हफ्ते दिल्ली में अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होगी और यह 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 24 से 26 मार्च तक आसमान साफ रहेगा और 26 मार्च को तापमान अपने चरम पर 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 25 और 27 मार्च को भी तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. आंकड़ों के अनुसार, मार्च के इन दिनों को अब तक के सबसे गर्म दिनों में गिना जा सकता है.

27 मार्च से चलेंगी तेज हवाएं

27 मार्च से दिल्ली में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है, जो 29 मार्च तक जारी रहेंगी. इन हवाओं की गति 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. हालांकि, दिन के तापमान में वृद्धि होगी, लेकिन न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच ही बना रहेगा. ऐसे में दिल्लीवासियों को इस हफ्ते गर्मी और तेज़ हवाओं के लिए तैयार रहना होगा.