
मुंबई: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने आखिरकार महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने अपना बयान दर्ज कराया. ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को लेकर दर्ज हुई एफआईआर के करीब एक महीने बाद उन्होंने सोमवार को नवी मुंबई स्थित साइबर सेल कार्यालय में छह घंटे तक चली पूछताछ में माना कि उनके बयान गलत थे और उन्हें इस पर पछतावा है.
पूछताछ के दौरान समय रैना ने बताया कि उन्होंने जो भी बातें कहीं, वह शो के बहाव में निकल गईं. उन्होंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं रखा था, लेकिन अब वह इस बात को समझते हैं कि उनके शब्द गलत थे. उन्होंने कहा, "मुझे अपने कहे शब्दों पर पछतावा है और मैं भविष्य में ज्यादा सतर्क रहूंगा ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न बने."
विवाद ने मानसिक स्थिति पर डाला असर
समय रैना ने बताया कि इस विवाद ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला है. इसकी वजह से उनका कनाडा टूर भी प्रभावित हुआ और वह वहां अपने शोज़ में पूरी तरह से परफॉर्म नहीं कर सके. विवाद के चलते उन्हें इंडिया टूर के सभी शोज़ कैंसिल करने पड़े, जिससे उनके करियर पर भी असर पड़ा है.
क्या था पूरा विवाद?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने शो के दौरान एक आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिससे विवाद बढ़ गया. शो में मौजूद समय रैना, अपूर्वा मुखिजा और आशीष चंचलानी इस मजाक पर हंसते हुए नजर आए, जिससे सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश फैल गया.
शो के सभी एपिसोड डिलीट किए
बढ़ते विवाद के बीच समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए और बाकी एपिसोड्स के प्रसारण को भी रद्द कर दिया. विवाद से बचने के लिए उन्होंने पहले ही भारत छोड़कर कनाडा टूर पर जाने का फैसला किया था और तब उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल से 17 मार्च तक का समय मांगा था.