
Saurabh Shukla Shares Behind-the-Scenes Story from Kick: बॉलीवुड अभिनेता सौरभ शुक्ला, जो जॉली एलएलबी, नायक और पीके जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं, हाल ही में सलमान खान की फिल्म किक से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि फिल्म के सेट पर सलमान खान के एक असिस्टेंट ने उनसे उनके सीन का रिएक्शन बदलने के लिए कहा था.
डिजिटल कमेंट्री चैनल से बातचीत के दौरान सौरभ शुक्ला ने बताया, "किक में एक सीन था, जहां सलमान का किरदार पहली बार मेरे सामने आ रहा था और मेरा इंटरव्यू ले रहा था. मैंने इस पर हैरान होने वाला रिएक्शन दिया. लेकिन सीन खत्म होने के बाद सलमान के असिस्टेंट मेरे पास आए और बोले कि मुझे डरने वाला रिएक्शन देना चाहिए, क्योंकि वो हीरो हैं."
Saurabh Shukla’s Instagram Post
View this post on Instagram
इसके बाद सौरभ शुक्ला ने बताया कि जब यह बात सलमान खान को पता चली, तो उन्होंने अपने असिस्टेंट को बुलाकर कहा कि वह दोबारा उनसे इस तरह बात न करें. सलमान ने साफ कहा कि सीन में उनका रिएक्शन बिल्कुल सही था और इसमें कोई बदलाव की जरूरत नहीं थी.
Saurabh Shukla Recalls an Incident From ‘Kick’ Shoot
Saurabh Shukla praises Salman Khan for being a true megastar who remains humble and grounded despite his immense success.#SalmanKhan #Sikandarpic.twitter.com/5rIY3tJMhL
— Anjali 🫧 (@salman_anjali) March 12, 2025
सौरभ शुक्ला ने आगे कहा कि कई बार एक्टर के आसपास मौजूद लोग ऐसी बातें कर देते हैं, जिससे उनकी गलत छवि बन सकती है, जबकि हकीकत कुछ और होती है. काम की बात करें तो सौरभ शुक्ला जल्द ही जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ नजर आएंगे.