Fact Check: रोजाना सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आते है. इनमें से कई वीडियो फेक होते है तो कई वीडियो के दावे ही फेक होते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे है और वायरल भी कर रहे है. इस वीडियो में सीसीटीवी का समय भी दिखाया गया है. जिसमें देख सकते है की एक युवती स्कूटी से आती है और इस दौरान वह एक सलून के अंदर जाती है, वही सलून की सीढ़ियों पर बैठा एक शख्स उठता और गाड़ी के पास जाता है और इसके बाद पास की एक पौधा उठाकर गाड़ी के साइलेंसर में फंसा देता है.
इसके बाद जब युवती बाहर आती है और गाड़ी शुरू करने की कोशिश करती है तो गाड़ी शुरू नहीं होती है. इसके बाद बैठा हुआ शख्स उसके पास आता है और मदद करने का नाटक करता है. ये भी पढ़े:Fact Check: क्या सच में दलित को सोफे पर बैठने के कारण पीटा गया? पहले उत्तर प्रदेश और अब बिहार के नाम से वायरल वीडियो की जाने सच्चाई
गाड़ी लेकर भागने का वीडियो है स्क्रिप्टेड
स्क्रिप्टेड है वीडियो
इस वीडियो में आगे यही शख्स युवती की मदद करने का नाटक करता है और उसके पास आता है और फिर चालाकी से गाड़ी के साइलेंसर से पौधा निकाल लेता है और युवती के सामने ही गाड़ी लेकर फरार हो जाता है.
सावधानी और मनोरंजन के लिए बनाया गया है वीडियो
इस वीडियो को फेसबुक पर 3rd Eye नाम के पेज से शेयर किया गया है और ये पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है. इसके साथ इसको सावधानी और मनोरंजन के लिए बनाया गया है. इस पेज पर और भी इस तरह के वीडियो डाले गए है, जो पूरी तरह से मनोरंजन के लिए बनाएं गए है.













QuickLY