Why Injured Chris Woakes Didn't Use A Runner: डिसलोकेटेड कंधे के साथ बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस वोक्स ने क्यों नहीं किया रनर का इस्तेमाल? जानिए इसके पीछे क्या हैं वजह
ओवल में क्रिस वोक्स (Photo Credits: X/ @ICC)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई (बुधवार) से लंदन(London ) के केनिंग्टन ओवल(Kennington Oval) में खेला गया. जिसमें इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के मीडियम फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट 2025 के अंतिम दिन करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. 36 वर्षीय वोक्स तब बल्लेबाजी करने आए जब इंग्लैंड की टीम 357/9 पर थी और जीत के लिए सिर्फ 17 रन की जरूरत थी. हालांकि इंग्लैंड यह रोमांचक मुकाबला 6 रन से हार गया और इसके साथ ही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 जीतने का मौका भी गंवा बैठा. यह टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. ओवल में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने दर्ज की सबसे छोटी जीत, देखें अब तक की सबसे कम रनों से दर्ज जीतों की पूरी लिस्ट

भले ही इंग्लैंड यह मैच और सीरीज जीतने में नाकाम रहा, लेकिन क्रिस वोक्स की टीम और देश के प्रति भावना, समर्पण और जज़्बे ने दुनिया भर के फैंस का दिल छू लिया. जब वोक्स एक हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए, उनका कंधा फ्रैक्चर था, दर्द से जूझ रहे थे, फिर भी पूरी हिम्मत और जज्बे के साथ क्रीज पर डटे रहे. द ओवल के स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत किया और सम्मान दिया. सोशल मीडिया पर भी वोक्स की तारीफों के पुल बांधे गए. लेकिन इस दौरान एक सवाल कई फैंस के मन में आया. जब वोक्स इतने दर्द में थे, और रन दौड़ने में कठिनाई हो रही थी, तो उन्होंने रनर का इस्तेमाल क्यों नहीं किया? क्या वे चाहें तो किसी खिलाड़ी को रनर के रूप में बुला सकते थे?

वोक्स ने चोट के बावजूद क्यों नहीं किया रनर का इस्तेमाल?

इसका सीधा जवाब क्रिकेट के नियमों में छिपा है. दरअसल, 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वार्षिक आम बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब किसी भी बल्लेबाज को रनर देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह नियम स्थायी रूप से लागू किया गया और तब से लेकर आज तक रनर का इस्तेमाल प्रतिबंधित है, चाहे बल्लेबाज कितना भी घायल क्यों न हो.

यही कारण था कि क्रिस वोक्स, जो कि चोटिल कंधे के साथ मैदान पर उतरे थे, उन्हें रनर की अनुमति नहीं मिल सकती थी. उन्हें एक हाथ से बल्लेबाजी करनी पड़ी और दौड़ते समय दर्द सहना पड़ा. इसी तरह इस सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय उप-कप्तान ऋषभ पंत भी फ्रैक्चर toe के बावजूद बल्लेबाजी करने आए थे और उन्हें भी रनर की अनुमति नहीं मिली थी.