About the author
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में हर हलचल पर मेरी पैनी नजर रहती है. एक जर्नलिस्ट के तौर पर मेरा मकसद सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि सिनेमा के हर पहलू को गहराई से समझना और उसे दर्शकों तक सही तरीके से पहुंचाना है. सेलेब्रिटीज़ के इंटरव्यू लेना मेरा जुनून है, कभी तीखे सवालों से सच्चाई उजागर करता हूं, तो कभी प्रेरणादायक बातचीत से उनकी अनकही कहानियां सामने लाने की कोशिश करता हूं. फिल्में देखना और उनकी बारीकी से समीक्षा करना मेरी आदत में शुमार है. आलोचना में निष्पक्षता रखता हूं, बिना किसी पक्षपात के सिर्फ वही कहता हूं, जो सिनेमा की सच्चाई होती है.
मनोरंजन की दुनिया में क्या नया चल रहा है, कौन सी फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करेगी, किस कंटेंट में दम है और क्या महज दिखावे की चकाचौंध है, हर पहलू पर मेरी पैनी नजर रहती है. सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज का आईना भी है और मैं इसी आईने को साफ-सुथरी पत्रकारिता के जरिए दर्शकों के सामने पेश करने का प्रयास करता हूं.