Happy Birthday Rajinikanth: रजनीकांत को मिला दोस्ती का साथ और बस कंंडक्टर से बनें सुपरस्टार, पर कांटों से भरी रही थलाइवा की जर्नी
रजनीकांत (Photo Credits: Facebook)

Happy Birthday Rajinikanth: रजनीकांत आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लगभग 30 साल पूरे किए हैं और इस बीच 200 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है. रजनीकांत ने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग और स्वैग का लोहा ममनवाया है. आज थलाइवा फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं. रजनीकांत के फैंस उन्हें ईश्वर की तरह पूजते हैं. पर यह सब सफलता मिलना उनके लिए बहुत मुश्किल था. अगर उनका एक दोस्त उनका साथ न देता वे आज बस एक बस कंडक्टर बनकर ही रह जाते और कभी एक्टर नहीं बन पाते. Yearender 2022: Kartik Aaryan और Anupam Kher से लेकर इन अभिनेताओं ने दर्शकों का जीता इस साल दिल और बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी

रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु में हुआ था. घर की माली हाथ ठीक नहीं थी और मां जिजाबाई उन्होंने 5 साल की ही उम्र में छोड़कर चली गईं. जिसके चलते उन्हें बचपन से ही जिम्मेदारी का बोझ उठाना पड़ा. शुरुआत में रजनीकांत ने कूली का काम किया और बाद में उन्हें बस कंडक्टर की नौकरी मिली. पर रजनीकांत बनना चाहते थे अभिनेता और इस बात को कोई और नहीं उनके दोस्त राज बहादुर बाखूबी जानते थे. इसलिए उन्होंने ठान लिया था कि वे हर हाल में रजनी की मदद करेंगे.

राज बहादुर ने रजनीकांत को मद्रास फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला लेने में मदद की और हमेशा रजनीकांत को अभिनेता बनने के लिए प्रेरित करते रहे. रजनीकांत में एक्टिंग का हुनर तो था ही और हीरो बनने की चाहत भी थी, फिर वो दिन भी आया जब उन्हें अपने करियर की पहली फिल्म मिली. साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म अपूर्वा रागनगाल में रजनीकांत को पहला ब्रेक मिला. पर अभी तक वे हीरो नहीं बने थे.

अब वह वक्त आया जब रजनीकांत को फिल्म भुवन ओरु केल्विकुरी मिली, इस फिल्म में रजनीकांत ने लीड रोल निभाया. इसके बाद उनकी फिल्म बिल्ला ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया. इसके बाद रजनीकांत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. Pushpa 2 Update: Allu Arjun स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग 12 दिसंबर से होगी शुरू, 2024 में इस खास मौके पर रिलीज होगी फिल्म!