Yearender 2022: Kartik Aaryan और Anupam Kher से लेकर इन अभिनेताओं ने दर्शकों का जीता इस साल दिल और बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी
(Photo Credits: Youtube)

Yearender 2022: बॉलीवुड के लिए 2022 कुछ खास शानदार नहीं रहा है, बावजूद इसके कुछ अभिनेताओं बॉक्स ऑफिस पर बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. इन अभिनेताओं ने अपने अभिनय से दर्शकों पर गहरा प्रभाव डाला. आइए एक नज़र डालते हैं उन अभिनेताओं पर जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से  तहलका मचा दिया.

कार्तिक आर्यन

'Bhool Bhulaiyaa 2'

कार्तिक आर्यन के लिए यह साल शानदार रहा, जहां उन्होंने रूह बाबा बनकर भूल भुलैया 2 से सबका दिल जीता और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबडतोड़ कमाई की. वहीं साल के आखिर में उनकी एक और फिल्म फ्रेडी डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई और अभी भी दर्शकों का दिल जीत रही हैं.

अनुपम खेर

(Photo Credits: Twitter)

अनुपम खेर इस साल के सुपरस्टार रहे, 38 साल के करियर में उन्होंने सबसे बड़ी हिट दी, जी हां हम बात कर रहे हैं कश्मीर फाइल्स की. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त किए. फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी इस फिल्म से काफी सुर्खियां बटोरी. इसके साथ ही अनुपम कार्तिकेय 2 और उंचाई में भी नजर आए. इन फिल्मों ने भी दर्शकों को एंटरटेन किया.

यश 

केजीएफ चैप्टर 2 (Photo Credits: Instagram)

रॉकी भाई उर्फ यश देखते ही देखते पूरी दुनिया में छा गए. पहले केजीएफ और इस साल केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया. दर्शकों ने यश की फिल्म को बेशुमार प्यार दिया और अब वे उनकी अगली फिल्म के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं.

राम चरण - जूनियर एनटीआर

फिल्म आरआरआर (Photo Credits: Instagram)

एसएस राजामौली ने कोविड के दौर में ही फिल्म थिएटर्स में रिलीज की तमाम पाबंदियों के बाद फिल्म ने वर्ल्डवाइड तगड़ा कारोबार किया. प्रभास के बाद राम चरण और जूनियर एनटीआर पैन इंडिया सुपरस्टार बन गए.

अजय देवगन 

दृश्यम 2 पोस्टर (Photo Credits: Instagram)

अजय देवगन की इस साल की शुरुआत काफी थकान भरी रही. रनवे 34 और थैंड गॉड को बड़े पर्दे पर दर्शक नहीं मिले. पर साल के आखिर में रिलीज हुई उनकी दृश्यम 2 ने पूरी भरपाई कर ली. दृश्यम 2 सबसे सफल सीक्वल बना और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं.