Happy Birthday Rajinikanth: दक्षिण और हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता रजनीकांत आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. जिंदगी के इन 70 सालों में उन्होंने जो सफलता हासिल की है वो बहुत ही कम लोगों को नसीब होती है. देश और दुनिया में मौजूद उनके चाहनेवाले आज सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. रजनीकांत के अजीज दोस्त और बॉलीवुड के वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने सोशल मीडिया पर कई सारे ट्वीट्स लिखकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
रजनीकांत के लिए अपने प्रेम को व्यक्त करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे पुराने और प्यारे दोस्त रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई. मेरी मशहूर और चर्चित बायोग्राफी 'एनीथिंग बट खामोश' में उनका मुझे गुरु कहना ये उनका बड़प्पन है. इस बात ने मेरे दिल को छुआ है.
Warm & loving birthday wishes for a very dear old friend @rajinikanth.....'birds of a feather flock together'. It was a great gesture on his part to have called me his Guru, in my most popular & talked about biography 'Anything but Khamosh'. I'm very touched, but on a lighter pic.twitter.com/uII2siW4c6
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 12, 2020
ये भी पढ़ें: Happy Birthday Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
आगे उन्होंने लिखा, "लेकिन वैसे मैं कहना चाहूंगा कि अगर मैं उनका गुरु हूं तो फिर वो असली 'गुरु घंटाल' हैं. भगवान का आशीर्वाद सदा बना रहे!दक्षिण और भारतीय सिनेमा के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार ने अब फैसला लिया है कि वो राजनीति में कदम रखेंगे. देर से ही सही."
note, I will say if I am his Guru, then he has become the real 'Guru Ghantal'. God Bless! The most popular superstar especially down South in particular & in Indian cinema in general has now taken the bold & beautiful decision to enter politics, better late than never.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 12, 2020
रजनीकांत ने आगे लिखा, "आशा करता हूं कि वो लोगों की उम्मीदों पर अपनी इमानदारी और मजबूत इच्छा शक्ति के साथ खरे उतर पाएं. उनकी असली रीढ़ की हड्डी उनकी पत्नी लता को ढेर सारा प्यार. जग जग जियो रजनीकांत. उनके फॉलोअर्स और फैंस को भी बधाई."
Hope, wish & pray that he lives up to the expectations of the people with his earnest sincerity, fairness & strong will.Lots of love to his wife, the real backbone, Latha & his family. Heartiest Congrats to him. Long live Rajinikanth!Regards to his fans, followers & supporters.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 12, 2020
अंत में उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे."
Happy Birthday💐
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 12, 2020
आपको बता दें कि रजनीकांत के जन्मदिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें विश करते हुए ट्वीट किया है.