नई दिल्ली, 12 दिसंबर: देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार यानि आज ट्वीट करते हुए दक्षिण भारत (South India) के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को जन्मदिन की बधाई दी है. रजनीकांत का जन्म आज ही के दिन 12 दिसंबर साल 1950 में कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में हुआ था. दक्षिण भारत में रजनीकांत के प्रति लोगों की दीवानगी इस कदर है की लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं.
रजनीकांत के पिता का नाम रामोजी (Ramoji) है. रामोजी के चार बच्चे थे, जिनमें शिवाजी राव गायकवाड़ (Shivaji Rao Gaekwad) उनके सबसे छोटे संतान थे. रजनीकांत की माता का नाम जीजाबाई (Jijabai) है. रजनीकांत जब महज पांच साल के थे तभी उनकी मां का निधन हो गया. मां के निधन के पश्चात् घर में आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने कुली का काम करना शुरू कर दिया.
"Dear Rajinikanth ji, wishing you a Happy Birthday! May you lead a long and healthy life," tweets Prime Minister Narendra Modi.
(File photos) pic.twitter.com/nIq06kmyv5
— ANI (@ANI) December 12, 2020
इसी दौरान उन्हें बेंगलुरू ट्रांसपोर्ट सर्विसेज में कंडेक्टर का भी काम मिला. यहां उन्होंने अपने स्टाइल से यात्रियों का खूब मनोरंजन किया. रजनीकांत को फिल्मों में ट्राई करने के लिए भी सर्वप्रथम यहीं से सुझाव मिला. इस सुझाव के पश्चात् उन्होंने अपने एक दोस्त की मदद से 1974 में मद्रासी फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला लिया.
रजनीकांत की पहली फिल्म साल 1975 में आई. इस फिल्म का नाम 'अपूर्वा रागंगल' था. इस फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग रोल किया था. इस फिल्म के डायरेक्टर के. बालाचंद्र थे. के. बालाचंद्र को रजनीकांत अपना गुरु मानते हैं.