Mumbai Local Train Video: मुंबई की लोकल ट्रेन में घुसा बिना कपड़ो के एक शख्स, महिलाओं के कोच में मच गया हंगामा, देखें वीडियो
Credit-(X ,@Chinmayjagtap18)

मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई की लोकल ट्रेन में रोजाना कई बार कुछ अजीब घटनाएं सामने आती है. ऐसी ही एक चौंकानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें मुंबई के लोकल में एक शख्स बिना कपड़ो के लेडीज कोच में  चढ़ गया. जिसके कारण काफी हंगामा हो गया. इस शख्स के कोच में चढ़ते ही महिलाएं काफी घबरा गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है की कोच में बिना कपड़ो के चढ़नेवाला ये शख्स मानसिक बीमार है. ये घटना घाटकोपर रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है.ये एसी कोच था. महिलाओं के शोर मचाने के बाद मौके पर टीसी पहुंचा और इस शख्स को बाहर धकेला. नीचे गिरने के बाद ये शख्स वहां से निकल गया. ये भी पढ़े:VIDEO: लोकल ट्रेन में मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिसकर्मी ने बच्चे को मारी लात, भड़के पिता ने कर दी पिटाई

टीसी ट्रेन में था मौजूद

शख्स जब ट्रेन में घुसकर गेट के पास खड़ा हो गया तो उसे देखकर महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद टीसी ने समय रहते वहां पहुंचकर उसे बाहर धकेला. इस घटना के बाद काफी देर तक महिलाएं घबराती रही.

जानकारी के मुताबिक़ घाटकोपर की घटना

साम टीवी की जानकारी के मुताबिक़ ये घटना घाटकोपर की बताई जा रही है. सोमवार को करीब दोपहर में 4 बजकर 11 मिनट कल्याण एसी लोकल घाटकोपर स्टेशन पर रुकी. इसी दौरान ये मानसिक बीमार रोगी ट्रेन में चढ़ गया. महिलाओं के शोर की आवाज सुनकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी. इसके बाद टीसी ने पहुंचकर इसे बाहर निकाला. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Chinmayjagtap18 नाम के हैंडल से शेयर किया गया.