IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दिया 160 रनों का विशाल लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
भारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला (Photo Credits: Twitter)

India Women's National Cricket Team vs West Indies Women's Cricket Team Match Scorecard: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 दिसंबर(मंगलवार) को नवी मुंबई(Navi Mumbai) के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी(Dr DY Patil Sports Academy) में भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से खेला जा रहा हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में 159/9 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता के मिश्रण से एक मजबूत स्कोर बनाया. यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना की धमाकेदार पारी

भारतीय पारी की शुरुआत धीमी रही, लेकिन कप्तान स्मृति मंधाना ने टीम को संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 41 गेंदों पर 62 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। मंधाना ने अपनी पारी में गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश की और भारतीय पारी को गति दी. हालांकि, 14वें ओवर में हेली मैथ्यूज ने उन्हें अफी फ्लेचर के हाथों कैच करा दिया.

अन्य बल्लेबाजों का योगदान

ओपनर उमा चेत्री ज्यादा देर टिक नहीं सकीं और 6 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर डिएंड्रा डॉटिन की गेंद पर आउट हो गईं. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने संभलकर खेलते हुए 13 रन बनाए लेकिन वह भी हेली मैथ्यूज की गेंद पर पगबाधा आउट हो गईं. ऋचा घोष ने मिडिल ऑर्डर में तेजतर्रार पारी खेलते हुए 17 गेंदों पर 32 रन ठोके। उनकी पारी में 6 चौके शामिल थे. ऋचा की पारी ने अंत में टीम के स्कोर को मजबूती दी. दीप्ति शर्मा ने 17 रन का योगदान दिया लेकिन वह रन आउट हो गईं. निचले क्रम में राधा यादव (7) और साइमा ठाकर (6) कुछ देर क्रीज पर टिके लेकिन बड़े शॉट्स लगाने में नाकाम रहे. अंत में रेणुका सिंह ने 2 गेंदों पर 4 रन बनाकर टीम को 159 रन तक पहुंचाया.

वेस्टइंडीज की गेंदबाजी का प्रदर्शन

वेस्टइंडीज की गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा। अनुभवी ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. कप्तान हेली मैथ्यूज ने भी 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए. अफी फ्लेचर ने 3 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज चिनल हेनरी ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया, हालांकि, वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के अंत में कुछ ढीली गेंदबाजी देखने को मिली, जिसका फायदा भारतीय बल्लेबाजों ने उठाया.