India Women's National Cricket Team vs West Indies Women's Cricket Team Live Telecast: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 दिसंबर(मंगलवार) को नवी मुंबई(Navi Mumbai) के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी(Dr DY Patil Sports Academy) में भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से खेला जाएगा. महिला टी20 विश्व कप 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन करने और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वाइटवॉश झेलने के बाद, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में शानदार वापसी की है. दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. जिसके कारण टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज और भारतीय महिला टीम के बीच होगी जोरदार टक्कर, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला
वेस्टइंडीज ने जीता टॉस
Update: Ms Harmanpreet Kaur sustained a niggle in her knee while batting during the first T20I against West Indies. Hence, she remains unavailable for selection for the second T20I.
The BCCI Medical Team is monitoring her progress. https://t.co/EPnBuST4BK
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 17, 2024
यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), राघवी बिस्ट, सजीवन सजना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह
Your Playing XI for tonight 👌
Debut for Raghvi Bist 🧢
Updates ▶️ https://t.co/msHanvwQsI#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XVtO8YGGNg
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 17, 2024
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (डब्ल्यू), डींड्रा डॉटिन, चिनेले हेनरी, नेरिसा क्राफ्टन, शबिका गजनबी, ज़ैदा जेम्स, अश्मिनी मुनिसर, अफ़ी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक
2nd WT20. West Indies XI: H. Matthews (c), Q. Joseph, S. Campbelle (wk), D. Dottin, C. Henry, N. Crafton, S. Gajnabi, A. Fletcher, Z. James, A. Munisar, K. Ramharack. https://t.co/msHanvwQsI #INDvWI @IDFCFIRSTBank
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 17, 2024













QuickLY