Dacoit Poster: 'डकैत' में मृणाल ठाकुर ने श्रुति हासन को किया रिप्लेस, फिल्म के नए पोस्टर में अदिवि शेष के साथ एक्शन मोड में आईं नजर (View Posters)
Dacoit Poster - Mrunal Thakur (Photo Credits: Instagram)

Dacoit Poster: मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'डकैत' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है, जिसमें वह एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में मृणाल ने श्रुति हासन को रिप्लेस किया है. फिल्म में उनके साथ साउथ के पॉपुलर एक्टर अदिवि शेष लीड रोल में नजर आएंगे.

पोस्टर में मृणाल ठाकुर का इंटेंस लुक दर्शकों का ध्यान खींच रहा है. वह हाथ में पिस्टल लिए कार में बैठी नजर आ रही हैं, जबकि अदिवि शेष के चेहरे पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर से साफ है कि फिल्म में एक्शन और थ्रिल का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा.

'डकैत' में मृणाल ठाकुर ने श्रुति हासन को किया रिप्लेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)

'डकैत' का निर्देशन शनिल देव ने किया है और फिल्म को सुप्रिया यारलागड्डा ने प्रोड्यूस किया है. मृणाल ठाकुर ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हाँ छोड़ दिया.. पर सच्चे दिल से प्यार किया." उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. फैंस को मृणाल और अदिवि शेष की जोड़ी काफी पसंद आ रही है और लोग इस फिल्म के रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म तेलुगू सिनेमा के दर्शकों के साथ हिंदी दर्शकों के लिए भी खास होने वाली है.