![Salman Khan Birthday: Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan से लेकर Tiger 3, बॉलीवुड के दबंग खान की ये रही अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट Salman Khan Birthday: Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan से लेकर Tiger 3, बॉलीवुड के दबंग खान की ये रही अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/10/59-1-1-380x214.jpg)
Salman Khan Birthday: सलमान खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. भाईजान का हमेशा से ही बॉलीवुड में दबदबा रहा है. उन्होंने बॉक्स ऑफिस का खिलाड़ी भी कहा जाता है. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. सलमान खान को सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म हम आपके हैं कौन. यह रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी. इसके बाद सलमान खान ने 1995 में करण अर्जुन में बड़ा धमाका मचाया और फिर कभी लौटकर नहीं देखा.
हाल ही के सालों में उनकी फिल्में सुल्तान, टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान सुपर हिट रही हैं. कोरोना में भाईजान की रफ्तार थोड़ा धीमी देखने मिली पर अब सलमान की लिस्ट में जो फिल्म हैं वे 2023 और 2024 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका मचा सकती हैं. तो चलिए बिनी देरी किए इस लिस्ट की तरफ बढ़ते हैं. Year Ender 2022: Alia Bhatt-Ananya Panday के अलावा इन एक्टर-एक्ट्रेस ने भी तोड़ा भाषा का बैरियर, पैन इंडिया दर्शकों का जीता दिल
किसी का भाई किसी की जान
किसी का भाई किसी की जान सलमान खान की आगामी फिल्म है जो 2023 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. यह फिल्म हिन्दु-मुस्लिम ब्रदरहुड पर बेस्ड होगी. फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े और शहनाज गिल प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी. साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं.
टाइगर 3
टाइगर 3, एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है का सीक्वल है.यश राज के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगें. यह फिल्म 2023 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.
किक 2
किक 2, 2018 की सुपरहिट फिल्म किक का सीक्वल है. साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म के सीक्वल का ऐलान बागी 2 के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर किया था. पर उसके बाद से इस फिल्म को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
बजरंगी भाईजान 2
बजरंगी भाईजान सलमान खान की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है जो 2015 में रिलीज हुई थी और सुपर डुपर हिट साबित हुई थी. अब फिल्म का सीक्वल बजरंगी भाईजान 2 की तैयारियां है. सलमान खान ने आरआरआर के एक इवेंट के दौरान इस बात का ऐलान किया था कि बजरंगी भाईजान 2 बनेंगी, इसे एसएस राजामौली के पिता विजेंन्द्र प्रसाद लिख रहे हैं.
वांटेड 2
वांटेड 2, 2009 में रिलीज हुई वांटेड का सीक्वल है. पर यह कॉपीराइट के मुद्दे को लेकर अटकी हुई है. रिपोर्ट की माने तो इसे सुलझाने के लिए प्रभु देवा आगे आए हैं और जल्द ही इस फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो सकता है.
इसके अलावा सलमान खान, शाहरुख खान और दीपिकि पादुकोण स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान में कैमियो में नजर आएंगे. सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. साथ ही सल्लू भाईजान रितेश देशमुख के साथ मराठी फिल्म वेड में भी कैमियो में नजर आएंगे. Year Ender 2022 Recap: Priyanka Chopra-Nick Jonas से लेकर Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, ऐसे सेलिब्रिटीज जो इस साल बनें पैरेंट्स