Hrithik Roshan Birthday: ऋतिक रोशन आजद अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपने चाहने वालों को एक खास तौफा दिया है. ऋतिक ने बेंगलुरु स्थित अपने HRX शोरूम का वीडियो शेयर किया है. जी हां ऋतिक अब डिजिटल से रियाल्टी की तरफ प्रस्थान करने जा रहे हैं. वे बेंगलुरु में अपनी क्लोदिंग ब्रांड एचआरएक्स का शोरुम ओपन करने जा रहे हैं. इसका उद्घाटन वे 19 जनवरी को करने जा रहे हैं.
ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, डिजिटल से हकीकत तक.. सपने सच होते हैं! अब तक के पहले एचआरएक्स स्टोर, बेंगलुरु में मिलते हैं! इस नए मील के पत्थर पर मेरी अविश्वसनीय एचआरएक्स टीम को बधाई. वहां व्यक्तिगत रूप से होने का इंतजार नहीं कर सकता ! कितना मजेदार. Hrithik Roshan Turns 49: एक्स वाइफ Sussanne Khan और एक्टर की गर्लफ्रेंड Saba Azad ने खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर कर दी ऋतिक रोशन को जन्मदिन की शुभकामनाएं (Watch Video)
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्म विक्रम वेधा में नजर आए थे. 30 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म साउथ की फिल्म विक्रम वेधा का ही रीमेक था. इस फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान भी लीड रोल में दिखाई दिए. फिल्म दर्शकों को खास एंटरटेन नहीं कर सकी. अब ऋतिक की आगामी फिल्म फाइटर है, जिसमें उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण दिखाई देंगी. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.