Year-Ender 2022 Recap: साल 2022 जहां कुछ सितारों और फिल्ममेकर के लिए बहुत बेकार साबित हुआ वहीं इस साल कुछ ऐसे भी सितारें और फिल्म रहीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाया. इस लिस्ट में यश, जूनियर एनटीआर, राम चरण कार्तिक आर्यन, कमल हासन, अजय देवगन और रणबीर जैसे नाम शामिल हैं. जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की डूबती नैया को पार लगाया है. तो चलिए बिना देरी किए अब पूरी लिस्ट की तरफ बढ़ चलते हैं. Year Ender 2022 Recap: Priyanka Chopra-Nick Jonas से लेकर Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, ऐसे सेलिब्रिटीज जो इस साल बनें पैरेंट्स
यश-केजीएफ: चैप्टर 2
बॉक्स ऑफिस पर रॉकी भाई यानी यश का तगड़ा जलवा देखने मिला, उनकी फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 ने देश में 1000 करोड़ से अधिक का कारोबार किया. फिल्म यहीं नहीं रुकी पूरी दुनिया की बात करें तो फिल्म ने 1200 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है.
राम चरण - आरआरआर
राम चरण ने एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में लीड रोल निभाया. इस फिल्म ने देश में जहां 944 करोड़ का कारोबार किया. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने टोटल 1130 करोड़ का कारोबार किया और कई सारे अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं.
जूनियर एनटीआर - आरआरआर
जूनियर एनटीआर भी एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में लीड रोल में नजर आए. दर्शकों ने राम चरण के साथ साथ जूनियर एनटीआर को भी ढेर सार प्यार दिया और फिल्म ने 1130 करोड़ का कारोबार किया.
चियान विक्रम - पीएस 1
चियान विक्रम मणि रत्नम की फिल्म पीएस 1 में लीड रोल में नजर आए. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से अधिक का कारोबार किया. विक्रम साउथ इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बहुत सारी हिट फिल्में दी हैं.
कमल हासन - विक्रम
कमल हासन एक्शन पैक्ड विक्रम मे नजर आए इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का कारोबार किया. कमल हासन का एक्शन अवतार दर्शकों को काफी पसंद आया.
रणबीर कपूर - ब्रम्हास्त्र
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ब्रम्हास्त्र में रणबीर कपूर प्रमुख भूमिका में नजर आए. उनके अपोजिट फिल्म में आलिया भट्ट दिखाई दीं. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का कारोबार किया है.
अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती - द कश्मीर फाइल
विवेक अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्टेड द कश्मीर फाइल में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती प्रमुख भूमिका में नजर आए. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 344 करोड़ का कारोबार किया.
अजय देवगन - दृश्यम 2
अजय देवगन स्टारर दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाए हुए हैं. अभी तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 298 करोड़ का कारोबार कर लिया है. अभी भी फिल्म थिएटर में चल रही है.
ऋषभ शेट्टी
ऋषभ शेट्टी ने फिल्म कांतारा से काफी सुर्खियां बटोरी हैं. फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ साथ ऋषभ इस फिल्म में प्रमुख भूमिका में नजर आए. 15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 390 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है.