Golden Globe Awards 2023: यूक्रेनी राष्ट्रपति महल में शूट हुआ था गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वाला Naatu Naatu गाना, 43 टेक के साथ 20 दिन का लगा वक्त
आरआरआर का 'नाटू नाटू' सॉन्ग (Photo Credits: Instagram)

 Golden Globe Awards 2023: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) के गाना नाटू-नाटू (Naatu Naatu) ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतकर पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर दिया है. आज पूरे देश में इसको लेकर खुशियां मनाई जा रही हैं. साथ ही फिल्म की पूरी कास्ट भी उत्साह से भरी हुई नजर आ रही है. पर इस गाने को बनाने के पीछे डायरेक्टर से लेकर स्टारकास्ट राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) और कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित (Prem Rakshit) की कड़ी मेहनत है. PM Modi Congratulates Team RRR: Golden Globe Awards 2023 में आरआरआर की बड़ी जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

राजामौली ने नाटू-नाटू गाना को फरवरी 2021 में रियल लोकेशन्स यूक्रेनी राष्ट्रपति महल में शूट किया था. इस गाने को शूट करने में 20 दिन का वक्त लगा था. साथ ही स्टारकास्ट ने भी कड़ी मेहनत की थी और 43 टेक लिए थे. आरआरआर के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर राजामौली ने कहा था कि वे इस गाने के लिए परफेक्शन चाहते थे, थोड़ा भी मिसमैच होता था तो वे इसे दोबारा शूट करने के लिए कहते थे.

नाटू-नाटू गाने के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने इस गाने के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे. उन्होंने इसके लिए दो महीने का वक्त लिया था. आजतक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, दरअसल हर एक्टर का डांस का अलग तरीका होता है अब दोनों को एक एनर्जी में ढालना बहुत कठिन था. इसे मैंने चैलेंज के तौर पर लिया था. जब भी ज्यादा परेशान होता था तो राजामौली सर के पास जाता था. पर आज बहुत खुशी हो रही है कि इस गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है. Golden Globes: RRR के गीत ‘नातु नातु’ को मिला सर्वश्रेष्ठ ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ का पुरस्कार