बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर वार, कहा- सूबे में कानून-व्यवस्था पस्त, CM मस्त
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार में चहुंओर हाहाकार, हत्या, दुराचार, चीत्कार, बलात्कार, शहर में दहशत, गांव में खौफ, दिन में औसतन 50 मर्डर, सीएम मस्त, कानून व्यवस्था पस्त. मुख्यमंत्री जी, अपराधी आपको खुली चुनौती दे रहे हैं. पितृपक्ष आने वाला है अपने डिप्टी सुशील मोदी से अपराधियों को विनती करवा दीजिए.'