बिहार: पटना में JDU ऑफिस के बाहर लगा पोस्टर- क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार, RJD ने यूं दिया जवाब
पटना में जेडीयू ऑफिस के बाहर लगा पोस्टर (Photo Credits: ANI)

बिहार (Bihar) में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है लेकिन राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच पोस्टर वार भी शुरू हो गया है. दरअसल, पटना (Patna) में जेडीयू (JDU) ऑफिस के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का एक नया पोस्टर लगा है. पोस्टर में लिखा है, 'क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार.' कहा जा रहा है कि जेडीयू ने इस नए पोस्टर और नारे के साथ बिहार में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने पटना ऑफिस के बाहर जेडीयू के इस पोस्टर के खिलाफ एक पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है, 'क्यों न करें विचार, बिहार जो है बिमार.'

आरजेडी जेडीयू के इस नए नारे वाले पोस्टर पर निशाना भी साध रही है. आरजेडी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने एक ट्वीट में लिखा, 'अगर रखना चाहते हो बिहार बीमार, तब ठीके तो है नीतीश कुमार!' इससे पहले एक अन्य ट्वीट में आरजेडी ने लिखा, 'बिहार ने कर लिया विचार, नहीं चाहिए अपने मुँह मियाँ मिट्ठु कुमार. अपने आप ही करो तुम विचार, सन्यास लेकर जाओ तिहाड़.' यह भी पढ़ें- BJP और JDU एक बार फिर आमने-सामने, राकेश सिन्हा ने उठाई बिहार में NRC लागू करने की मांग तो केसी त्यागी बोले- इसकी कोई जरूरत नहीं.

कहा जा रहा है कि जेडीयू ने नए नारे के साथ वोटरों को को अपने पक्ष में करने की रणनीति बनाई है. नारे के जरिए यह जताने की कोशिश की गई है कि जब नीतीश कुमार हैं ही, तो फिर दूसरे के नाम पर विचार क्यों किया जाए. मालूम हो कि बिहार में पिछला विधानसभा चुनाव जेडीयू और आरजेडी ने मिलकर लड़ा था. इस दौरान जेडीयू ने नारा दिया था, ‘बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है’.