महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) के मद्देनजर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. फाइनल सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस (Congress) और एनसीपी दोनों 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी जबकि बाकी 38 सीटों पर सहयोगी पार्टियां चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीट बंटवारे (Seat Sharing) का ऐलान शरद पवार ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के किया.
बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने 10 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल के संदर्भ में चर्चा की थी. मालूम हो कि साल 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में एनसीपी को महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में 41 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी से गठबंधन की चर्चा के बीच, शिवसेना ने 288 सीटों के लिए उम्मीदवारों का लिया इंटरव्यू.
काँग्रेस आणि राष्ट्रवादी काँग्रेस यांच्या आघाडीवर शिक्कामोर्तब झालं आहे. येत्या विधानसभा निवडणुकीत राष्ट्रवादी आणि काँग्रेस महाराष्ट्रातील २८८ जागांपैकी प्रत्येकी १२५-१२५ जागा लढवणार आहेत. तर मित्रपक्षांसाठी ३८ जागा सोडण्याचा निर्णय घेण्यात आला आहे. @INCMaharashtra #Nashik pic.twitter.com/Mn2QzLfsQq
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) September 16, 2019
पूरे महाराष्ट्र के दौरे पर निकलेंगे शरद पवार
महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार 17 सितंबर से पूरे राज्य का दौरा करने जा रहे हैं. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब एनसीपी के कई नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. शरद पवार अपनी यात्रा के पहले चरण में दस जिलों–सोलापुर, उस्मानाबाद, बीड, लातूर, हिंगोली, परभणी, जालना, औरंगाबाद, अहमदनगर और सतारा में जाएंगे.