हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Haryana Assembly Elections 2019) के मद्देनजर जननायक जनता पार्टी (JJP) ने शुक्रवार को सात उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. जेजेपी ने पानीपत ग्रामीण (Panipat Rural) से देवेंद्र कादियान, उकलाना से अनूप धानक, नारनौंद से रामकुमार गौतम, महेंद्रगढ़ से राव रमेश पालड़ी, नारनौल से कमलेश सैणी, हथीन से हर्ष कुमार और बावल से श्याम सुंदर को उम्मीदवार बनाया है. जेजेपी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने गुरुवार को कहा था कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
ज्ञात हो कि पिछले साल चौटाला परिवार में दरार आ गई थी जिसकी वजह से इंडियन नेशलन लोकदल (INLD) में विभाजन हो गया था. अजय सिंह चौटाला और उनके बेटे व हिसार से पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी का गठन किया था. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र और हरियाणा में आज बज सकता है विधानसभा चुनाव का बिगुल, जानें दोनों राज्यों से जुड़े अहम आंकड़े.
Jannayak Janata Party announces candidates on Panipat Rural, Ukalana, Narnaund, Mahendergarh, Narnaul, Bawal, Hathin assembly constituencies for the upcoming Haryana assembly elections, 2019. pic.twitter.com/t6pAiC1dIR
— ANI (@ANI) September 13, 2019
बता दें कि 2014 में बीजेपी ने हरियाणा की 90 में से 47 सीटें जीती थी. वहीं, आईएनएलडी ने 19, कांग्रेस ने 15, हरियाणा जनहित कांग्रेस ने दो, बहुजन समाज पार्टी ने एक और अन्य के खाते में पांच सीटें आई थीं.