03 Sep, 22:50 (IST)

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार किया है. उनके गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने ईडी दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

03 Sep, 21:52 (IST)

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कर्नाटक के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए ट्वीट बधाई दी हैं. जिस बधाई में बीजेपी के बारे में लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी अपने मकसद में कामयाब हो गई.

03 Sep, 21:01 (IST)

धनशोधन मामले में ईडी ने कर्नाटक कांग्रेस के बड़े नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी मामले में पूछताछ कर रहे हैं

03 Sep, 20:15 (IST)

लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में खाली हुए पांच विधानसभा सीटों पर 23 अगस्त को मतदान होने हैं. जिन सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस ने अपने पांच उम्मीदवारों के नाम मंगलवार को जारी किए हैं.

03 Sep, 19:47 (IST)

पीएम मोदी पिछले महीने भूटान दौरे पर गए थे. जो उस दौरे के बाद वे दो दिवसीय दौरे के लिए आज रूस के लिए रवाना हुए है.

03 Sep, 19:20 (IST)

बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी पर हमला हुआ है. उनके ऊपर यह हमला मंगलवार दोपहर को हुआ है

03 Sep, 18:40 (IST)

मुंबई में रुक- रुक कर तेजी बारिश हो रही है. इस तेज बारिश से कई इलाकों में जल- जमाव की स्तिथ पैदा हो गई है. वहीं इस बारिश को लेकर मौसम विभाग विभाग ने दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

03 Sep, 18:11 (IST)

लखनऊ: स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में आरोपों की जांच एवं दर्ज अभियोगों की निष्पक्ष विवेचना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को विशेष जांच टीम एसआईटी का गठन कर दिया. जो अब इस मामले की जांच एसआईटी करेगी.

03 Sep, 17:18 (IST)

दिवंगत नेता अरुण जेटली के निधन पर दिल्ली में शोकसभा का आयोजन किया गया है. जिस शोकसभा में अमित शाह शामिल हुए.

03 Sep, 17:02 (IST)

सुप्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे को सर्दी, खांसी और कमजोरी की शिकायत के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे जिले के एक अस्पताल (Hospital)में भर्ती कराया गया.

Load More

आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले (INX Media Case) में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज दोपहर साढ़े तीन बजे सुनवाई करेगा. दरअसल, चिदंबरम को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से उस समय आंशिक राहत मिल गयी जब शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले में उन्हें फिलहाल तिहाड़ जेल नहीं भेजा जायेगा. कांग्रेस के 73 वर्षीय वरिष्ठ नेता चिदंबरम के तीन अलग-अलग अदालतों में कानूनी जंग लड़ने के बीच विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने सोमवार को उनकी सीबीआई हिरासत की अवधि एक दिन के लिए बढ़ा दी और और उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर मंगलवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे सुनवाई करने का फैसला किया था.

उधर, भारतीय वायुसेना (IAF) की ताकत में आज बड़ा इजाफा होने जा रहा है. दरअसल, अमेरिका में निर्मित युद्धक हेलीकाप्टर अपाचे एएच-64ई की पहली खेप आज भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक खास कार्यक्रम में वायुसेना की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए आठ ‘अपाचे एएच-64ई’ लड़ाकू हेलीकॉप्टर आईएएफ में शामिल किया जाएगा.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं, दिल्ली में दिल्ली में इंडिया गेट के पास देर रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मानसिंह रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो रिक्शा और पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी.