मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार किया है. उनके गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने ईडी दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
Delhi: Supporters of Congress leader DK Shivakumar gather outside the Enforcement Directorate (ED) office. He has been arrested by the agency, under Prevention of Money Laundering Act (PMLA). pic.twitter.com/78k8ZyhrqH— ANI (@ANI) September 3, 2019
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कर्नाटक के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए ट्वीट बधाई दी हैं. जिस बधाई में बीजेपी के बारे में लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी अपने मकसद में कामयाब हो गई.
Congress leader DK Shivakumar tweets 'I congratulate my BJP friends for finally being successful in their mission of arresting me. The IT & ED cases against me are politically motivated&I'm a victim of BJP's politics of vengeance & vendetta.' He has been arrested by ED under PMLA pic.twitter.com/FFBl4XxeJc— ANI (@ANI) September 3, 2019
धनशोधन मामले में ईडी ने कर्नाटक कांग्रेस के बड़े नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी मामले में पूछताछ कर रहे हैं
Congress leader DK Shivakumar arrested by Enforcement Directorate (ED) under Prevention of Money Laundering Act (PMLA). pic.twitter.com/aYzYAmhGcQ— ANI (@ANI) September 3, 2019
लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में खाली हुए पांच विधानसभा सीटों पर 23 अगस्त को मतदान होने हैं. जिन सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस ने अपने पांच उम्मीदवारों के नाम मंगलवार को जारी किए हैं.
Congress announces 5 candidates for the upcoming by-polls to the legislative assembly of Uttar Pradesh. Party leader PL Punia's son Tanuj Punia named the candidate from Zaidpur constituency. pic.twitter.com/aglK3SXxl9— ANI (@ANI) September 3, 2019
पीएम मोदी पिछले महीने भूटान दौरे पर गए थे. जो उस दौरे के बाद वे दो दिवसीय दौरे के लिए आज रूस के लिए रवाना हुए है.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi leaves for 2-day visit to Russia. PM Modi will be addressing the 5th Eastern Economic Forum on 5th September as its chief guest. pic.twitter.com/HoZd6PnpbI— ANI (@ANI) September 3, 2019
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी पर हमला हुआ है. उनके ऊपर यह हमला मंगलवार दोपहर को हुआ है
मुंबई में रुक- रुक कर तेजी बारिश हो रही है. इस तेज बारिश से कई इलाकों में जल- जमाव की स्तिथ पैदा हो गई है. वहीं इस बारिश को लेकर मौसम विभाग विभाग ने दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Maharashtra: Rain lashes parts of Mumbai; visuals of water logging from King's Circle. pic.twitter.com/YBP3RCPpYE— ANI (@ANI) September 3, 2019
लखनऊ: स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में आरोपों की जांच एवं दर्ज अभियोगों की निष्पक्ष विवेचना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को विशेष जांच टीम एसआईटी का गठन कर दिया. जो अब इस मामले की जांच एसआईटी करेगी.
दिवंगत नेता अरुण जेटली के निधन पर दिल्ली में शोकसभा का आयोजन किया गया है. जिस शोकसभा में अमित शाह शामिल हुए.
Delhi: Home Minister Amit Shah at condolence meeting of Late Arun Jaitley. https://t.co/eeizvRhpE2 pic.twitter.com/cZbhkMYm4J— ANI (@ANI) September 3, 2019
सुप्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे को सर्दी, खांसी और कमजोरी की शिकायत के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे जिले के एक अस्पताल (Hospital)में भर्ती कराया गया.
आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले (INX Media Case) में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज दोपहर साढ़े तीन बजे सुनवाई करेगा. दरअसल, चिदंबरम को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से उस समय आंशिक राहत मिल गयी जब शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले में उन्हें फिलहाल तिहाड़ जेल नहीं भेजा जायेगा. कांग्रेस के 73 वर्षीय वरिष्ठ नेता चिदंबरम के तीन अलग-अलग अदालतों में कानूनी जंग लड़ने के बीच विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने सोमवार को उनकी सीबीआई हिरासत की अवधि एक दिन के लिए बढ़ा दी और और उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर मंगलवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे सुनवाई करने का फैसला किया था.
उधर, भारतीय वायुसेना (IAF) की ताकत में आज बड़ा इजाफा होने जा रहा है. दरअसल, अमेरिका में निर्मित युद्धक हेलीकाप्टर अपाचे एएच-64ई की पहली खेप आज भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक खास कार्यक्रम में वायुसेना की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए आठ ‘अपाचे एएच-64ई’ लड़ाकू हेलीकॉप्टर आईएएफ में शामिल किया जाएगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं, दिल्ली में दिल्ली में इंडिया गेट के पास देर रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मानसिंह रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो रिक्शा और पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी.