यूपी सरकार के मंत्री सुनील भराला ने कहा- योगी आदित्यनाथ के पास 'अपार शक्ति', उनके कार्यकाल में ही बनेगा राम मंदिर
सुनील भराला (Photo Credits: ANI)

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अयोध्या (Ayodhya) के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर सुनवाई चल रही है. इस बीच, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मंत्री पंडित सुनील भराला (Pandit Sunil Bharala) ने कहा कि भगवान राम का मंदिर (Ram Mandir) निश्चित रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के कार्यकाल के दौरान बनाया जाएगा. वह एक निर्णायक व्यक्ति हैं, वह अपने हाथों से मंदिर का निर्माण करेंगे. उनके पास 'अपार शक्ति' (Apaar Shakti) है. बता दें कि श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला को योगी सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील भराला ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक हुआ, धारा 370 हटी उसी तरह से अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन जाएगा. बुधवार को अयोध्या पहुंचे सुनील भराला ने कहा कि  राम लला का दर्शन करके मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. यह भी पढ़ें- यूपी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह धर्मेश का विवादित बयान, कहा- मायावती बिजली का नंगा तार हैं, जो छुएगा मर जाएगा.

उल्लेखनीय है कि अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय पीठ के समक्ष गुरुवार को 15वें दिन सुनवाई चल रही है. इस पीठ में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर भी शामिल हैं.