केंद्रीय पशुपालन मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के 'गाय पैदा करने की फैक्ट्री' (Cow Birth Factories) वाले बयान पर बिहार (Bihar) की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी (Rabri Devi) भड़क गई हैं. राबड़ी देवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'बकवास मास्टर से पूछो इनके घर में कितनी गाय है? अभी मेरे घर में जितनी गायें है उतनी मिलाकर इनकी 7 पुश्तों ने भी नहीं पाली होंगी. मोदी सरकार (Modi Government) के ऐसे नवरत्नों ने ही तो देश, संविधान और अर्थव्यवस्था (Economy) का बेड़ा गर्क कर दिया है. रोजगार (Employment) पैदा करने की फैक्ट्री क्यों नहीं लगाते?'
दरअसल, गिरिराज सिंह ने कुछ दिनों पहले अपने एक बयान में कहा था कि सरकार ने मवेशियों में लिंग निर्धारित करने वाली तकनीक शुरू करने की योजना बनाई है. नई तकनीक से अब मादा गायों का ही जन्म होगा और इससे किसानों की आय बढ़ेगी. उन्होंने कहा था कि विदर्भ की गाय छोटी-छोटी होती है और एक-दो लीटर दूध देती है. हम आने वाले दिनों में ऐसी तकनीक का प्रयोग करेंगे कि देश के अंदर गाय के गर्भधाम से जो बच्चे होंगे वो सिर्फ बछिया होंगी. विदर्भ का नौजवान सबसे छोटी वाली गाय रख ले जो दूध ना देने वाली गाय हो उसे भी रख ले. हम गाय पैदा करने की फैक्ट्री लगा देंगे. यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- हम गाय पैदा करने की फैक्ट्री लगा देंगे.
बकवास मास्टर से पूछो इनके घर में कितनी गाय है? अभी मेरे घर में जितनी गायें है उतनी मिलाकर इनकी 7 पुश्तों ने भी नहीं पाली होंगी। मोदी सरकार के ऐसे नवरत्नों ने ही तो देश, संविधान और अर्थव्यवस्था का बेडा गर्क कर दिया है। रोज़गार पैदा करने की factory क्यों नहीं लगाते? https://t.co/4UHsOACJ2w
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) September 3, 2019
हालांकि, गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा कि आलोचना के बावजूद वह अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि जो कोई भी मेरी आलोचना करता है उसकी मुझे परवाह नहीं है. मैं केवल अपने काम पर ध्यान केंद्रित करता हूं.