केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- हम गाय पैदा करने की फैक्ट्री लगा देंगे
गिरिराज सिंह (Photo Credits: IANS)

बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक बार फिर अपने बयान से चर्चा में हैं. रविवार को पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा सरकार ने मवेशियों में लिंग निर्धारित करने वाली तकनीक शुरू करने की योजना बनाई है. नई तकनीक से अब मादा गायों का ही जन्म होगा और इससे किसानों की आय बढ़ेगी. मदर डेयरी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा गर्भाधान के माध्यम से आने वाले दिनों में जो बछड़ें पैदा होंगे, वे केवल मादा गाय ही होंगे. गिरिराज सिंह ने दावा किया कि मार्च में उत्तराखंड सेक्स सॉर्टेड सीमन का उत्पादन करने वाला देश का पहला राज्य बन गया, इससे मादा गाय के जन्म की 90 प्रतिशत आशंका बढ़ जाती है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि वर्ष 2025 तक देश में 10 करोड़ बछिया होगी. जितनी बछिया होगी उतना दूध होगा और हम दूध एक्सपोर्ट करेंगे. इससे किसानों को सवा से डेढ़ लाख का फायदा होगा. विदर्भ की गाय छोटी-छोटी होती है और एक-दो लीटर दूध देती है. हम आने वाले दिनों में ऐसी तकनीक का प्रयोग करेंगे कि देश के अंदर गाय के गर्भधाम से जो बच्चे होंगे वो सिर्फ बछिया होंगी. विदर्भ का नौजवान सबसे छोटी वाली गाय रख ले जो दूध ना देने वाली गाय हो उसे भी रख ले. हम गाय पैदा करने की फैक्ट्री लगा देंगे.

यह भी पढ़ें- PoK पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का नया नारा, 'जय कश्मीर, जय भारत, अबकी बार उस पार'. 

गाय पैदा करने की फैक्ट्री लगा देंगे: गिरिराज सिंह-

उन्होंने कहा कि जब हम फैक्ट्री बोल रहे हैं तो कई लोगों को आश्चर्य होगा कि ये गाय कि फैक्ट्री कैसे लगेगी. गिरिराज ने कहा कि आप जानते हैं सरोगेट मदर के बारे में जो गाय दूध देने वाली नहीं रहेगी उनके अंदर 20 लीटर दूध देने वाली गाय का आईवीएफ और भी कई आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करेंगे. जो गाय दूध देना बंद कर देंगी, उन्हें "IV भ्रूण उन्नत तकनीक" के माध्यम से अधिक उत्पादक बनाया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे दूध का दाम दुनिया में दूध के दाम से कम होगा. उन्होंने कहा कि मदर डेरी का 22 से 25 प्रतिशत वैल्यू एडिशन है और हम भविष्य में 50 प्रतिशत तक के वैल्यू एडिशन करेंगे जिससे हमारे किसानों के चेहरे खिलेंगे.