केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) के 'फायर ब्रांड' नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मंगलवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर एक ट्वीट किया है. दरअसल, गिरिराज सिंह ने इशारों ही इशारों में कश्मीर (Kashmir) के उस पार जाने की बात की है. पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर अक्सर बयान देने वालों में शुमार गिरिराज सिंह ने मंगलवार को एक ट्वीट कर लिखा, "जय कश्मीर, जय भारत (India), अबकी बार उस पार." इस ट्वीट को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर की बात कर रहे हैं. इस बीच, गिरिराज सिंह के इस ट्वीट पर विपक्षी पार्टियां उनपर हमलावर हो गई हैं.
जय कश्मीर जय भारत
अब की बार उस पार।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 20, 2019
कांग्रेस से लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) तक ने गिरिराज सिंह पर निशाना साधा है. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि गिरिराज सिंह मीडिया में बने रहने के लिए ऐसा बयान देते हैं. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि गिरिराज सिंह सिर्फ गैरजरूरी बात ही करते हैं. अगर उन्हें उस पार जाना है तो किसी ने रोका नहीं हैं. यह भी पढ़ें- कश्मीर मध्यस्थता विवाद: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर इमरान की उड़ाई धज्जियां, राहुल गांधी को भी नहीं बख्शा
आरजेडी प्रवक्ता का कहना है कि गिरिराज सिंह की आदत है बड़ी-बड़ी बातें बोलने की. वो डबल मीनिंग बात करते रहते हैं. उल्लेखनीय है कि जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर बयानबाजी का दौर लगातार जारी है.