पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर पर विवादित बयान अब तूल पकड़ने लगा है. एक तरफ जहां इस मामले पर भारत ने अमेरिका के बयान को सिरे से खारिज कर दिया और बताया कि भारत जम्मू और कश्मीर को हमेशा से ही अभिन्न अंग मानता है और हमेशा से तीसरे देश की मध्यस्थता से इनकार करता है. वहीं बीजेपी के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और राहुल गांधी पर तंज कसा है.
गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, राहुल गांधी और कांग्रेस का ग़ज़ब हाल है, इमरान खान के चीयरलीडर की तरह बर्ताव करते हैं. इमरान अपनी औकात नहीं जानते,इमरान रेफ़रेंडम और कश्मीर का राग छोड़े और POK हिंदुस्तान को सौंपने की तैयारी करे क्योंकि ये मोदी की सरकार है नेहरु की नहीं.
राहुल गांधी और कांग्रेस का ग़ज़ब हाल है, इमरान खान के चीयरलीडर की तरह बर्ताव करते हैं।
इमरान अपनी औकात नहीं जानते,इमरान रेफ़रेंडम और कश्मीर का राग छोड़े और POK हिंदुस्तान को सौंपने की तैयारी करे क्योंकि ये मोदी की सरकार है नेहरु की नहीं।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 24, 2019
बता दें कि कश्मीर मध्यस्थता बयान पर जारी राजनीतिक बवाल जारी है. ट्रंप के दावे के बाद से कांग्रेस और विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हो गए हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश को सच बताना चाहिए. जिसके बाद गिरिराज सिंह का यह ट्वीट सामने आया है.
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कबूलनामा, PAK में 40 आतंकी संगठन सक्रिय थे
यह पूरा मामाल
दरअसल, सोमवार को इमरान खान से मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की पेशकश की. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे कश्मीर मसले पर मध्यस्थता करने को कहा है, अगर मुझे ऐसा करने को कहा जाता है तो वह इसके लिए तैयार हैं. हालांकि ट्रंप के इस दावे का भारत ने विरोध किया है. भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि नरेंद्र मोदी ने कभी भी इस तरह की पेशकश नहीं की है.