पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan) ने मंगलवार को कांग्रेस की शीला जैकसन ली द्वारा आयोजित कैपिटल हिल रिसेप्शन को संबोधित करते समय माना कि उनके देश में 40 अलग-अलग आतंकी संगठन संचालित हो रहे थे. इसी कारण आज पाकिस्तान के हालत ऐसे हैं. इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान का 9/11 के आतंकी हमले से कोई लेना-देना नहीं है. अलकायदा अफगानिस्तान में उस वक्त सक्रिय था.
इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान की जमीन से एक समय 40 आतंकी संगठन संचालित हो रहे थे. उन्होंने कहा कि पाक एक ऐसे दौर से गुजरा है, जहां हमारे जैसे लोग चिंतित थे कि क्या हम जीवित रह पाएंगे. उसी समय अमेरिका ने आस लगा रखा था कि पाक उनकी और मदद करे लेकिन उस समय पाकिस्तान की लड़ाई में जुटा था. इमरान ने माना कि उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति और अन्य नेताओं से मिलना बेहद जरूरी था.
There were 40 militant groups operating within Pak, says Imran Khan
Read @ANI Story | https://t.co/pWKlE9lKFf pic.twitter.com/t6DfvSBNwW
— ANI Digital (@ani_digital) July 24, 2019
यह भी पढ़ें:- अटल बिहारी वाजपेयी के समय कश्मीर मुद्दा सुलझाने के बेहद करीब थे भारत-पाक: इमरान खान
इससे पहले इमरान खान ने यह भी माना था कि उनके देश को आतंकी ओसामा बिन लादेन की उसकी धरती पर मौजूदगी के बारे में पता था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया सेवा इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने ही अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए को जानकारी मुहैया कराई, जिसकी मदद से अमेरिका अल कायदा प्रमुख लादेन तक पहुंचा था.