महाराष्ट्र साइबर सेल (Maharashtra Cyber Cell) ने शनिवार को एक बड़ा खुलासा किया है. महाराष्ट्र साइबर सेल के विशेष पुलिस महानिरीक्षक बृजेश सिंह (Brijesh Singh) ने कहा कि सोशल मीडिया (Social Media) पर भारतीय नामों से कई सारे फेक अकाउंट्स बनाए जा रहे हैं. इन अकाउंट्स से भड़काऊ पोस्ट (Inflammatory Content) शेयर किए जा रहे हैं. यह देखा गया कि इस तरह की बातें पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से की जा रही हैं, एक अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फेक वीडियो (Fake Videos) शेयर किए जा रहे हैं और तस्वीरों का इस्तेमाल इस संदर्भ में किया जा रहा है जैसे कि कश्मीर (Kashmir) में नरसंहार हो रहा हो. पाकिस्तान के वेरिफाइड अकाउंट्स से भी इस तरह के फेक न्यूज (Fake News) शेयर किए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र साइबर सेल के विशेष पुलिस महानिरीक्षक बृजेश सिंह ने लोगों से सोशल मीडिया पर शेयर की गई जानकारी को सत्यापित करने की अपील की और उनसे भड़काऊ सामग्री को आगे नहीं शेयर करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि बिना किसी सूचना को सत्यापित किए फॉरवर्ड ना करें खासकर तब जब देश विरोधी सामग्री हो जहां भारत, सेना या पुलिस की छवि खराब करने वाली हो. यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी, जम्मू-कश्मीर के हर जिले में जाकर बताएगी इसके फायदे.
Special Inspector General of Police, Brijesh Singh, Maharashtra Cyber: Fake videos are being circulated and photos are being used out of context to show as if a genocide is taking place in Kashmir. The verified accounts in Pakistan are also sharing such fake news. https://t.co/zwbsd8hQQ4
— ANI (@ANI) August 31, 2019
उन्होंने कह कि हमारे राष्ट्रीय संस्थानों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए इन फर्जी अकाउंट्स को बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को कहा था कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के बाद राज्य में जनहानि रोकने के लिए प्रतिबंध जरूरी हैं.