#UPDATE Maharashtra: Two people rescued after portion of a building collapsed at Crawford Market, in Mumbai. https://t.co/coSsyofbAi— ANI (@ANI) September 10, 2019
Maharashtra: Three killed and two injured after a truck rammed into several vehicles and pedestrians in Lavale Phata, near Pune. Injured persons moved to a nearby hospital. pic.twitter.com/HEUGd5lyI1— ANI (@ANI) September 10, 2019
Maharashtra: Portion of a building collapses at Crawford Market in Mumbai. Seven fire tenders rushed to the spot. More details awaited.— ANI (@ANI) September 10, 2019
US President Donald Trump fires National Security Advisor John Bolton. pic.twitter.com/5HNXanq0jr— ANI (@ANI) September 10, 2019
Delhi: A truck owner from Rajasthan paid challan amount of Rs 1,41,700 at Rohini court on September 9 for overloading the truck on September 5. pic.twitter.com/2P4G9JqDgR— ANI (@ANI) September 10, 2019
#WATCH Secy (East) MEA at UNHRC: A delegation has given a running commentary with offensive rhetoric of false allegations & concocted charges against my country. World is aware that this narrative comes from epicentre of global terrorism, where ring leaders were sheltered for yrs pic.twitter.com/x8LL9lJyX0— ANI (@ANI) September 10, 2019
Himachal Pradesh: Kullu District Police has arrested a Nigerian national near Patlikuhal for not having visa and passport. Case has been registered. Investigation underway pic.twitter.com/ccXvd5mObw— ANI (@ANI) September 10, 2019
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने राज्य से पार्टी की चुनाव समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया. कैप्टन अजय यादव ने अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया.
Haryana Pradesh Congress President Kumari Selja appointed party's election committee chairman from the state. Captain Ajay Yadav appointed campaign committee chairman. (File pic) pic.twitter.com/CyLlBvZJGu— ANI (@ANI) September 10, 2019
कांग्रेस नेता कृपाशंकर सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा उन्होंने आज दिल्ली में कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
Congress leader Kripashankar Singh resigns from the party. He submitted his resignation to Congress Maharashtra in-charge Mallikarjun Kharge in Delhi, today. pic.twitter.com/HUMR8BSzSZ— ANI (@ANI) September 10, 2019
फिल्मों से राजनीति में आई उर्मिला मातोंडकर ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. करीब छह माह पहले कांग्रेस में शामिल हुई उर्मिला ने ‘पार्टी के भीतर की तुच्छ राजनीति’ को उनके कांग्रेस छोड़ने की वजह बताया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर उत्तर मुंबई सीट से चुनाव भी लड़ा था, जिसमें उनकी हार हुई. वह इस साल मार्च में कांग्रेस में शामिल हुई थीं. मातोंडकर का इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ी शर्मिंदगी की तरह है, क्योंकि पार्टी को अगले महीने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का सामना करना है और वह इस समय अपने नेताओं को एकजुट रखने के लिए जूझ रही है.
पाकिस्तान (Pakistan) की अपील पर आज एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार काउंसिल (UNHRC) में जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर चर्चा होगी. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की अगुवाई में पाकिस्तान का एक पैनल इस मुद्दे को उठाएगा, सबसे पहले पाकिस्तानी मंत्री बयान देंगे और उसके बाद भारत (India) के सचिव उनका जवाब देंगे. इससे पहले, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने ट्विटर पर कहा, ‘अब समय आ गया है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारतीय बलों की ओर से किए जा रहे मानवाधिकार उल्लंघन पर अलग राय नहीं रखनी चाहिए.’
भारतीय वायु सेना (IAF) अपनी ‘गोल्डन ऐरोज’ 17 स्क्वाड्रन को फिर से गठित कर सकती है जो राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jets) उड़ाने वाली पहली इकाई होगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वायु सेना प्रमुख बी एस धनोआ (B S Dhanoa) मंगलवार को अंबाला वायु सेना केंद्र (Ambala Air Force Station) पर एक समारोह में 17 स्क्वाड्रन को फिर से शुरू करेंगे. वायु सेना राफेल विमानों का स्वागत करने के लिए तैयार है. करगिल युद्ध के समय 1999 में धनोआ ने ‘गोल्डन ऐरोज’ 17 स्क्वाड्रन की कमान संभाली थी. बठिंडा वायु सेना केंद्र से संचालित स्क्वाड्रन को 2016 में बंद कर दिया गया था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
तब वायु सेना ने रूस निर्मित मिग 21 विमानों को चरणबद्ध तरीके से हटाना शुरू किया था. स्क्वाड्रन की स्थापना 1951 में की गयी थी और शुरू में इसने हैविलैंड वैंपायर एफ एमके 52 लड़ाकू विमानों की उड़ानों को संचालित किया था. भारत को पहला राफेल विमान इस महीने के अंत में मिल सकता है.