Saraswati Ahvaaan Navratri 2025: शरद नवरात्रि में कब और क्यों होती है सरस्वती आह्वान पूजा? जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि!
शरद नवरात्रि के सातवें दिन, महा सप्तमी की पूजा होती है. इस दिन ज्ञान, कला, संगीत और बुद्धि की देवी माँ सरस्वती के आह्वान का विधान है. सरस्वती आह्वान पूजा से मां सरस्वती भक्तों को बौद्धिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का आशीर्वाद देती हैं. अकसर उन्हें उनके मूल स्वरूप श्वेत-उज्जवल साड़ी और चार भुजाओं के साथ दर्शाया जाता है, जो मानव-शिक्षा के चार पहलुओं मन, बुद्धि, सतर्कता और अहंकार का प्रतीक है.